भगोड़े विजय माल्या की प्रत्यर्पण रोकने वाली याचिका रद्द

0

नई दिल्ली : पोलीसनामा ऑनलाईन – नीरव मोदी के बाद अब भगोड़े कारोबारी विजय माल्या को बड़ा झटका लगा है। रिपोर्ट के मुताबिक, ब्रिटेन की कोर्ट ने प्रत्यर्पण रोकने वाली याचिका खारिज कर दी है। जिसके बाद अब माल्या के भारत प्रत्यर्पण की प्रक्रिया और तेज हो जाएगी। माल्या का लिखित बयान खारिज हो गया है।

बताया जा रहा है कि उसको मुहं जबानी बयान देने के लिए आधे घंटे का समय दिया जाएगा। माल्या के पास अब भी सुप्रीम कोर्ट में अपील करने का विकल्प है। इसमें 6 हफ्तों का समय लग सकता है। बता दें कि धोखाधड़ी और मनी लांड्रिंग के मामले में वांछित माल्या पर भारतीय बैंकों के करीब 9,000 करोड़ रुपये बकाया हैं।

You might also like
Leave a comment