दसवीं-बारहवीं की परीक्षा को लेकर अनिश्चितता बरक़रार

October 27, 2020

पुणे, 27 अक्टूबर – कोरोना की वजह से इस बार शैक्षणिक वर्ष को तगड़ा झटका लगा है। इस वजह से फरवरी-मार्च में होने वाली दसवीं,  बारहवीं की परीक्षा को लेकर अभी भी अनिश्चितता बनी हुई है। स्कूल, कॉलेज कब खुलेंगे, इस पर यह निर्भर करता है।
कोरोना संक्रमण की वजह से राज्य की स्कूलें और कॉलेज अभी तक बंद है। ऑनलाइन और जहां तक संभव हो रहा है शिक्षक गांव जाकर विधार्थियों को पढ़ा रहे है। दसवीं और और बारहवीं के फेल और श्रेणी में सुधर के इच्छुक विधार्थियों की परीक्षा जुलाई-अगस्त में होना था लेकिन कोरोना की वजह से दसवीं और बारहवीं की परीक्षा का रिजल्ट जुलाई में घोषित किया गया और फरवरी की परीक्षा आगे बढ़ा दी गई। अब यह परीक्षा 20 नवंबर से होगी। इस बदले टाइम टेबल की वजह से दसवीं और बारहवीं की मार्च-अप्रैल में होने वाली परीक्षा के देर होने की संभावना है।

बोर्ड दवारा आयोजित होने वाले दसवीं और बारहवीं की परीक्षा का फॉर्म भरने की प्रक्रिया अक्टूबर में शुरू होना था लेकिन परीक्षा को लेकर अभी तक निर्णय नहीं लिया जा सका है। स्कूल और कॉलेज अभी तक नहीं खुले है और कब खुलेंगे सरकार ने स्पष्ट नहीं किया है। स्टेट बोर्ड के अधिकारी ने बताया कि विधार्थी आवेदन करने के अलावा परीक्षा का टाइम टेबल घोषित नहीं किया जाएगा।

कोरोना की वजह से पिछली बार दसवीं के भूगोल की परीक्षा रद्द कर दी गई थी। इसे देखते हुए फरवरी-मार्च में दसवीं और बारहवीं की परीक्षा का क्या होगा ? इसे लेकर अभिभावक और विधार्थियों में भ्रम की स्थिति बनी हुई है। अधिकारी का कहना है कि मौजूदा स्थिति में परीक्षा कब होगी इसे लेकर कुछ कहा नहीं जा सकता है। क्योंकि इसे लेकर अभी तक कोई निर्णय नहीं लिया गया है। लेकिन दसवीं और बारहवीं की परीक्षा स्कूल शुरू होने पर निर्भर है।