उप्र : प्रदेश में 1 जुलाई से चलेगा बलिका सुरक्षा अभियान

0

लखनऊ : पुलिसनामा ऑनलाईन – उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बच्चियों की सुरक्षा को लेकर सख्त नजर आ रहे हैं और इसी के चलते सरकार अब ‘बालिका सुरक्षा अभियान’ पूरे प्रदेश में चलाने जा रही है। अभियान के तहत टीम स्कूलों और कॉलेजों में जाकर बच्चियों को जागरूक करेगी। प्रदेश के मुख्य सचिव अनूप चन्द्र पाण्डेय ने कहा कि सभी जिलों के जिला अधिकारियों और पुलिस अधीक्षकों को निर्देश जारी किए गए है। मुख्य सचिव ने अपने आदेश में कहा कि लड़कियों की सुरक्षा के लिए एक जुलाई से लेकर 31 जुलाई तक अभियान चलाया जाएगा।

टीम में दो पुलिस अधिकारी, कर्मचारी तथा महिला एवं बाल विकास विभाग के विशेषज्ञ शामिल होंगे, जो स्कूलों और कलेजों में जाकर बच्चियों को जागरूक करेंगे। इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महिलाओं और बालिकाओं से छेड़खानी करने तथा उन्हें परेशान करने वालों के विरुद्घ सख्त कार्रवाई करने को कह चुके हैं। उन्होंने एंटी रोमियो स्क्वायड की कार्रवाइयों को जून माह में अभियान के रूप में चलाने के निर्देश दिए हैं।

You might also like
Leave a comment