पत्नी के साथ मिलकर रची खुद के अपहरण की साजिश, कारण जानकर हैरान रह जाएंगे आप भी

0

चंदौली. ऑनलाइन टीम – पूर्वी उत्तर प्रदेश के चंदौली में अपहरण का एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। अपहृत और उसकी पत्नी ने ही दोस्तों के साथ मिलकर अपहरण की साजिश रची थी। यूपी के चंदौली जिले के कंदवा थाना क्षेत्र। यहां औरैया गांव के रहने वाले गोरख गुप्ता की पत्नी अनीता गुप्ता ने पिछले 6 जुलाई को थाने में अपने पति के अपहरण की शिकायत दर्ज कराई थी। मामला दर्ज करने के बाद पुलिस ने सर्विलांस की सहायता ली। काफी मशक्कत के बाद अपहृत गोरख गुप्ता को चंदौली जिले के बरहनी विकासखंड क्षेत्र के एक गांव से बरामद कर लिया गया।

यह है प्रकरण : गोरख गुप्ता से पूछताछ हुई, तो खुलासे से पुलिस हैरान रह गई। पता चला कि गोरख गुप्ता ने अपनी पत्नी और कुछ दोस्तों के साथ मिलकर खुद के अपहरण की साजिश रची थी, ताकि धीना थाना क्षेत्र के इमलिया गांव के रहने वाले उपेंद्र से कर्ज में लिए गए तीन लाख बयासी हजार रुपये उसे ना चुकाने पड़ें। गोरख गुप्ता और उपेंद्र के बीच तीन लाख बयासी हजार रुपये के लेन-देन का मामला चल रहा था। इसमें से गोरख गुप्ता को ढाई लाख रुपये 1 जुलाई को उपेंद्र को देने थे, लेकिन जब वो 1 जुलाई को तयशुदा रकम नहीं चुका पाया, तो उसने अपने खुद के अपहरण की साजिश रच डाली। जिस जेस्ट गाड़ी से उसका अपहरण किया गया था, वह उन्हीं के परिचित की थी और जिस गाड़ी से वह गए और जहां पर रखे गए, वे सारी चीजें पहले से तय थीं।

3 गिरफ्तार : आरोपी बरहनी क्षेत्र से पकड़े गए हैं। अभी 3 लोगों की गिरफ्तारी हुई है, जबकि गोरख की पत्नी और ब्रह्मानंद की तलाश जारी है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही इन दोनों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

You might also like
Leave a comment