पीएम के बनारस में अब हफ्ते में 3 दिन लॉकडाउन

0

वाराणसी : ऑनलाइन टीम – उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण की स्थिति गंभीर होती जा रही है। प्रधानमंत्री मोदी का संसदीय क्षेत्र बनारस भी काफी प्रभावित है। यहां वीकेंड लॉकडाउन से भी स्थिति काबू में नहीं हुई तो अब हफ्ते के तीन दिन पूरी तरह से लॉकडाउन रखने का निर्णय लिया गया है। जिला प्रशासन की ओर से जारी नई गाइडलाइन के अनुसार, अभी तक दुकानें और कार्यालय सोमवार से शुक्रवार तक पांच दिन खुलते थे। अब मंगलवार से शुक्रवार तक चार दिन खुलेंगे। यानी मंगलवार, बुधवार, गुरुवार और शुक्रवार को दुकानें और दफ्तर खुलेंगे। शनिवार, रविवार व सोमवार को बंदी रहेगी। यह व्यवस्था 15 अगस्त 2020 तक जारी रहेगी।

नई गाइडलाइन के मुताबिक लॉकडाउन के दिनों में केवल बैंक, बीमा, दवाई, दूध, सब्जी, ट्रांसपोर्ट, कुरियर, दवा मंडी, सब्जी मंडी, रसोई गैंस, पेट्रोल पम्प को सुबह 9 से शाम 5 बजे तक खोलने की अनुमति होगी। दूध और सब्जी मंडी पहले की तरह सुबह खुलेंगी। इतना ही नहीं केंद्र और राज्य सरकार के दफ्तरों को खोलने को लेकर विभागाध्यक्ष निर्णय लेंगे। 50 फीसदी कर्मचारियों के साथ सरकारी दफ्तर खुल सकेंगे।

You might also like
Leave a comment