उर्मिला मातोंडकर कांग्रेस में हुईं शामिल, यहां से लडेंगी चुनाव !

March 27, 2019

मुंबई : पोलीसनामा ऑनलाईन – लोकसभा चुनाव नजदीक है। चुनावी गहमागहमी जोरों पर है। उम्मीदवारों का ऐलान लगातार किया जा रहा है। वहीं चुनाव प्रचार जमकर हो रहा है। इस सिलसिले को आगे बढ़ाते हुए मशहूर फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर आज कांग्रेस में शामिल हो गईं। इससे एक दिन पहले जया प्रदा ने बीजेपी और दक्षिण सिनेमा के मशहूर अभिनेता मोहन बाबू ने वाईएसआर कांग्रेस ज्वाइन किया था।

पिछले कुछ समय से उर्मिला के कांग्रेस में शामिल होने की खबरें आ रही थी और आखिकार आज वह कांग्रेस में शामिल हो ही गईं। इस दौरान कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने उर्मिला मातोंडकर को पार्टी में शामिल होने पर बधाई दी और उन्हें गुलदस्ता देकर सम्मानित किया। कयास लगाए जा रहे है कि अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर कांग्रेस के टिकट पर मुंबई से लोकसभा चुनाव लड़ सकती हैं। उर्मिला मुंबई उत्तरी लोकसभा सीट से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ सकती हैं।क्या कहा उर्मिला मातोंडकर नेइस दौरान उर्मिला मातोंडकर ने कहा कि आज के दौर में हमें ऐसा नेता चाहिए जो सबको साथ लेकर चलने वाला नेता हो, जो सबको न्याय दिलाने में यकीन करता हो। साधारण शब्दों में कहा जाए तो वह सबको साथ लेकर चलने वाला हो। मेरी नजर में नेता ऐसा ही होना चाहिए। यह सब कुछ राहुल गांधी में है।