आधार कार्ड को गलत इस्तेमाल से बचाने के लिए अपने मोबाइल में करें ये खास सेटिंग

0

पोलीसनामा ऑनलाईन – आजकल सबसे महत्वपूर्ण और जरूरी डाक्यूमेंट्स में सबसे पहला नाम आता है आपके आधार कार्ड का। आधार कार्ड की जरूरत अब हर जगह होने लगी है। यह देश में रहने वाले हर व्यक्ति की पहचान को सुनिश्चित करता है। ऐसे में अगर आपको डर है कि कोई आपके बायोमैट्रिक डाटा का गलत इस्तेमाल ना कर ले, तो आज हम आपको एक ऐसा फायदेमंद तरीका बता रहे हैं जिससे आप ऑनलाइन अपने मोबाइल या कम्प्यूटर का इस्तेमाल करके अपने बायोमैट्रिक डाटा को लॉक कर सकते हैं। जरूरत पड़ने पर आप इसे अनलॉक भी कर सकेंगे।

आधार कार्ड में बायोमैट्रिक लॉक लगाने का क्या है तरीका
सबसे पहले आप अपने आधार की ऑफिसियल वेबसाइट https://uidai.gov.in/ को अपने ब्राउजर पर खोले। https://uidai.gov.in/ के होमपेज पर आपको एक आधार सर्विस aadhaar services में Lock/Unlock बॉयोमेट्रिक्स का आप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करें। अब अपना आधार नंबर या वर्चुअल आईड की संख्या दर्ज करें और सिक्योरिटी कोड में साइड में दिए हुए फोटों में जो नंबर लिखा है उसे दर्ज करें। फिर सेंड ओटीपी के बटन को क्लिक करें।

अनलॉक करने के लिए भी है विकल्प
आपने जो मोबाइल नंबर आधार कार्ड में रजिस्टर किया है उस पर एक मैसेज द्वारा ओटीपी यानी एक कोड आएगा उसे भरकर सबमिट के बटन को क्लिक करें। OTP verify करने के बाद अगले पेज पर अपनी डिटेल्स भरें और इनेबल के बटन पर क्लिक करें अब आपकी बायोमेट्रिक्स लॉक हो चुकी है।

अगर आप अपने बायोमैट्रिक को अनलॉक करना चाहते हैं तो इसी प्रक्रिया को दोबारा दोहराएं। इससे आपकी बायोमैट्रिक अनलॉक हो जाएगी। यह ध्यान रहे कि आपक तरफ से अनलॉक किए जाने के बाद uidai की तरफ से 10 मिनट के बाद दोबारा लॉक कर दिया जाएगा। आप अपनी जरूरत के हिसाब से बायोमैट्रिक लॉक या अनलॉक कर सकते हैं।

You might also like
Leave a comment