करते थे हवाई सफर, लेकिन काम था बड़े-बड़े घरों में चोरियां करना, 37 लाख के माल के साथ पकड़े गए 6

0

पुणे, पोलिसनामा ऑनलाइन –  हैदराबाद से हवाई यात्रा करके पुणे सहित राज्य के विभिन्न शहरों में चोरी करने वाले गिरोह के 6 लोगों को क्राइम ब्रांच ने पकड़ा है. इस हाई प्रोफाइल चोरों द्वारा शहर में 82 चोरियां सहित कुल 127 अपराधिक घटनाओं को अंजाम देने की जानकारी सामने आई है. पकड़ गए आरोपियों के पास से पुलिस ने 37 लाख 73 हजार रुपए का माल जब्त किया है.

इस मामले में मुन्ना उर्फ सलीम कुरैशी (उम्र 46 वर्ष, नि. गोवंडी, मुंबई, मूल नि. हैदराबाद) को गिरफ्तार किया गया है. इसके साथ ही चोरी किए गए माल को बेचने वाले शरीफ मोहम्मद ख्वाजा मैनुद्दीन शेख, बिलाल उर्फ अशोक गोविंद प्रधान, अब्दुल सत्तार मोहम्मद नजीर अहमद सत्तार, मोघल अन्वर अली करीम बेग व प्रभु कल्लापा नजवंडे (सभी नि. हैदराबाद) को गिरफ्तार किया गया है.

सलीम मूल रूप से हैदराबाद का रहने वाला है. वह विमान या अपने आलीशान कार से पुणे आता था. इसके बाद ईश्वर शिंदवल को साथ लेकर शहर के हाई सोसायटी के फ्लैट्स में चोरी करता था. इसके बाद हैदराबाद जाकर वहां के साथियों की मदद से सोने-चांदी, अन्य गहने व सामान बेचा करता था.

कुरैशी ने कुल 127 अपराध किए है. इनमें से 82 चोरी के मामले हैं. शेष 47 घटनाओं को मुंबई, दिल्ली व हैदराबाद में अंजाम दिया है. उसके पास से 830 ग्राम सोना, 6 किलो275 ग्राम चांदी सहित 37 लाख 73 हजार रुपए का माल जब्त किया गया है.

You might also like
Leave a comment