शाहरुख खान से यूजर ने मांगे ‘लड़की पटाने के टिप्स’

मुंबई : ऑनलाइन टीम – बॉलीवुड के किंग खान यानि की शाहरुख खान भले इन दिनों फिल्मों से दूर है लेकिन उनके स्टाइल के हर कोई दीवाने है। आज भी लोग उनसे एक्टिंग सीखते है। बेस्ट एक्टिंग के लिए ही उन्हें किंग खान कहा जाता है। अब तो लोग शाहरुख खान से ‘लड़की पटाने के टिप्स’ मांगने लगे है। दरअसल शाहरुख ने सोशल मीडिया पर अपने फैंस के साथ बातचीत की है।
शाहरुख ने ट्विटर में #AskSRK सेशन रखा। इस दौरान शाहरुख से एक यूजर ने लड़की पटाने के टिप्स मांगे। जिसका एक्टर ने मुंहतोड़ जवाब दिया है। अलबेला बादशाह नाम के यूजर ने शाहरुख खान से पूछा- ‘लड़की पटाने की एक-दो टिप्स दो। इस पर शाहरु खान ने कहा- लड़की के लिए पटाना शब्द का इस्तेमाल मत करना।’
Really!! That’s a long time even for patience. Jaldi jaldi shooting karta hoon don’t worry. https://t.co/3PtMHPA8CS
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) March 31, 2021
शाहरुख खान आगे लिखा कि ‘इज्जत, शराफत और इज्जत के साथ कोशिश करो। इसके अलावा शाहरुख खान से कई सोशल मीडिया यूजर्स ने उनकी अपकमिंग फिल्म के बारे में पूछा। शाहरुख खान ने लड़कियों को भी सोशल मीडिया पर सलाह दी है। शाहरुख ने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘हर लड़की की खूबसूरती एक दूसरे से अलग होती है। तुलना न करें। याद रहे आप अलग हैं।’