जिस वर्ष बकरी के बिना बकरीद मनाया जाएगा उसी वर्ष बिना फटाकों के दिवाली मनाई जाएगी

November 9, 2020

लखनऊ, 9 नवंबर – उत्तर प्रदेश के उनाव से भाजपा सांसद साक्षी महाराज ने दिवाली पर फटाका छोड़ने पर लगी बैन पर फेसबुक पोस्ट की है। अब इस पोस्ट को लेकर राय देने वाले दो गुटों में बंट गए है । उन्होंने फटाकों से प्रदुषण के मुद्दे पर कहा कि जिस वर्ष बकरी के बिना बकरीद मनाया जाएगा उसी वर्ष बिना फटाकों के दिवाली मनाई जाएगी।

फ़िलहाल साक्षी महाराज कोरोना संक्रमण की वजह से होम क्वारंटाइन है। फ़िलहाल फेसबुक पर फटाकों की वजह से दिवाली पर होने वाले प्रदुषण को लेकर चर्चा हो रही है और फटाके नहीं छोड़ने की अपील करने वाले पोस्ट शेयर किये जा रहे है। इस पर साक्षी महाराज ने चुटकी ली है। उन्होंने बकरीद और दिवाली की तुलना करते हुए लिखा है कि जिस वर्ष बकरी के बिना बकरीद मनाया जाएगा उसी वर्ष बिना फाटकों के दिवाली मनाई जाएगी।

प्रदुषण के नाम पर फटाकों को लेकर ज्यादा ज्ञान नहीं दे। साक्षी महाराज हमेशा अपने विवादित बयानों को लेकर चर्चा में रहते है। उनके दवारा फेसबुक पर पोस्ट किया गया मैसेज वायरल हो गया है. फ़िलहाल वह होम क्वारंटाइन है। उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।