पुणे में आठ दिनों में युवा वर्ग को 74 हज़ार 691 लोगों का वेक्सीनशन

पुणे, 31 मई : पुणे शहर 22 मई से 29 मई तक वेक्सीनेशन में काफी आगे रही। इन आठ दिनों में 73 हज़ार 691 लोगों का वेक्सीनेशन किया गया। खास बात यह है कि इसमें 18 से 44 उम्र के 75% लोगों का वेक्सीनेशन किया गया। प्राइवेट हॉस्पिटलों में वेक्सीनेशन ने युवा वर्ग को बड़ी राहत दी है। 22 मई से फिर से शुरू हुई है 18 से 44 उम्र के लोगों के वेक्सीनेशन की प्रक्रिया। पहले दिन 560 लोगों को वैक्सीन दी गई। यह आंकड़ा दिन प्रतिदिन दोगुना होता गया।
29 मई को इस वर्ग के 10 हज़ार 268 लोगों को वैक्सीन दी गई। इस दिन दिनभर में 11 हज़ार 989 लोगों को वैक्सीन दी गई। राज्य सरकार ने 1 मई से 18 से 44 उम्र के लोगों वेक्सीनेशन शुरू किया है लेकिन शुरुआत में ऑनलाइन रेजिस्ट्रेशन की अनिवार्यता और रेजिस्ट्रेशन शुरू होते ही बुक होने वाले स्लॉट की वजह से परेशानी होने लगी। इसलिए 9 दिनों तक यह वेक्सीनेशन बंद रखा गया। इसके बाद 22 मई से प्राइवेट हॉस्पिटलों में वेक्सीनेशन शुरू हुआ। इससे इस वर्ग को बड़ी राहत मिली है।