Vadgaon Sheri Assembly Constituency | सरपंच से विधायक बने बापूसाहेब पठारे फिर से तूरही चिन्ह पर चुनाव मैदान में उतरे! बापूसाहेब ने कहा – ‘वडगांव शेरी निर्वाचन क्षेत्र की जनता का मुझ पर विश्वास’

Surendra Bapusaheb Pathare-Sharad Pawar

पुणे : पोलीसनामा ऑनलाइन – Vadgaon Sheri Assembly Constituency | राज्य में विधानसभा चुनाव की लड़ाई जारी है. करीब करीब सभी दलों ने अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है. इसमें कई नये चेहरे है जबकि कुछ ऐसे है जो इससे पूर्व राजनीति में कई पदों पर काम कर चुके है. राष्ट्रवादी शरद पवार पार्टी की तरफ से गुरुवार को ४५ उम्मीदवारों की सूची घोषित की गई. (Vadgaon Sheri Assembly Constituency)

इस बीच बहुचर्चित वडगांव शेरी निर्वाचन क्षेत्र से आखिरकार बापूसाहेब पठारे को उम्मीदवारी दी गई है. सरपंच से विधायक का सफर करने वाले बापूसाहेब पठारे इस तरह से एक बार फिर से वडगांव शेरी के चुनावी मैदान में उतर गए है.

खराडी के सरपंच पद से बापूसाहेब पठारे का राजनीतिक सफर शुरू हुआ. इसके बाद वे पंचायत समिति, जिला परिषद सदस्य और पुणे महानगरपालिका में नगरसेवक के तौर पर चुनकर आए. नगरसेवक रहते वे स्थायी समिति के अध्यक्ष बने. इसके बाद २००९ में राष्ट्रवादी पार्टी की तरफ से विधायक बने.

किसी वजह से बीच के दिनों में वे एक चुनाव से दूर रहे. इस दौरान उन्होंने भारतीय जनता पार्टी में प्रवेश किया. लेकिन अब फिर से एक बार राष्ट्रवादी कांग्रेस शरदचंद्र पवार पार्टी में प्रवेश किया है. इस बार वे तूरही चुनाव चिन्ह पर चुनाव लड़ेंगे.

उम्मीदवारी घोषित होने के बाद बापूसाहेब पठारे ने कहा कि “शरद पवार ने इससे पूर्व भी मुझ पर विश्वास व्यक्त किया था. अब भी विश्वास दिखाया है. वडगांव शेरी निर्वाचन क्षेत्र की जनता का मुझ पर विश्वास है. ऐसे में इस बार वडगांव शेरी से विधायक मैं ही रहूंगा. इस तरह का विश्वास भी उन्होंने जताया है.

बापूसाहेब पठारे वडगांव शेरी निर्वाचन क्षेत्र से चुनकर आएंगे और चुनाव में विकास का मुद्दा होगा. पिछले दस वर्ष में वडगांव शेरी के नागरिकों का कैसा हाल हुआ. इस तरफ ध्यान दिलाया. वडगांव शेरी निर्वाचन क्षेत्र में ट्रैफिक जाम की ज्वलंत समस्या है. इसके समाधान पर जोर देंगे.

Maharashtra Assembly Election 2024 | ‘इस बार चुनाव में महायुति की तरफ से ४ हजार करोड़ लुटाए जाएंगे’, ‘महाविकास आघाडी’ के नेता का सनसनीखेज दावा