Vadgaon Sheri Assembly Election 2024 | वडगांव शेरी निर्वाचन क्षेत्र में नाटकीय घटनाक्रम; वरिष्ठ का एक फोन और जगदीश मुलीक ने नामांकन करना रोका (Video)
पुणे : पोलीसनामा ऑनलाइन – Vadgaon Sheri Assembly Election 2024 | वडगांव शेरी विधानसभा सीट पर नाटकीय घटनाक्रम चल रहा है. नामांकन करने का आज आखिरी दिन होने की वजह से राजनीतिक हलचल तेज हो गई है. वडगांव शेरी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से राष्ट्रवादी अजीत पवार गुट से सुनील टिंगरे को उम्मीदवार बनाया गया है. (Vadgaon Sheri Assembly Election 2024)
इसके बावजूद इसी निर्वाचन सीट से जगदीश मुलीक को भाजपा का एबी फॉर्म मिलने पर व नामांकन करने गए थे. लेकिन इसी बीच सीनियर का फार्म आया और व बिना नामांकन किए वापस लौट गए.
इसे लेकर मीडिया से बात करते हुए जगदीश मुलीक ने कहा कि इस निर्वाचन सीट से भाजपा के उम्मीदवार हो ऐसी सभी की इच्छा थी. हमारे द्वारा अपनाए गए रुख पर सकारात्मक रिस्पांस देते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने वडगांव शेरी से मुझे अधिकृत उम्मीदवार के तौ पर एबी फार्म दिया था.
नामांकन करने का आदेश भी दिया गया था. लेकिन फॉर्म भरने की प्रक्रिया चल ही रही थी तभी देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि राज्य में कोई गड़बड़ हो सकती है इस दृष्टि से मुझे नामांकन करने से रुकने के लिए कहा गया. उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के फोन के बाद मैंने तुरंत फॉर्म भरने की प्रक्रिया रोक दी.
उन्होंने आगे कहा कि भारतीय जनता पार्टी छोटे – बड़े सभी कार्यकर्ताओं पर विचार करती है. इसलिए मैंने बगैर कोई आश्वासन लिए केवल सीनियर की बातें सुनकर फॉर्म भरना रोक दिया. भविष्य में वरिष्ठ को जो आदेश आएगा हम उसका पालन करेंगे. पार्टी जहां आदेश देगी वहां मैं महायुति का प्रचार करूंगा.