Vanraj Andekar Murder | वनराज आंदेकर हत्या प्रकरण : पूरे आंदेकर गिरोह को खत्म करने की साजिश; सोमनाथ गायकवाड का पुलिस के सामने कबूलनामा
पुणे : पोलीसनामा ऑनलाइन – Vanraj Andekar Murder | राष्ट्रवादी कांग्रेस के पूर्व नगरसेवक वनराज आंदेकर की गोली मारकर और कोयता से हमला कर हत्या कर दी गई थी. इस मामले में पुलिस ने सोमनाथ सयाजी गायकवाड, संजीवनी कोमकर (बहन), गणेश कोमकर (बहनोई) के साथ गणेश के भाई, अनिकेत दुधभाते सहित १५ लोगों को गिरफ्तार किया है. जबकि तीन नाबालिग लड़कों को हिरासत में लिया गया है. (Vanraj Andekar Murder)
इस हत्या मामले के मास्टरमाइंड सोमनाथ गायकवाड का नाम सामने आया है. इसके बाद सोमनाथ, प्रकाश व अनिकेत ऐसे तीन लोगों की हत्या में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने की साजिश रचने का खुलासा हुआ है. इन आरोपियों से क्राइम ब्रांच द्वारा अब सख्ती से पूछताछ की जा रही है.
पूछताछ के दौरान सोमनाथ गायकवाड ने बताया कि आंदेकर गिरोह को खत्म करना है. इस गिरोह का नामोनिशान मिटाना है. यह जानकारी उसने पुलिस को दी है. यह सुनकर पुलिस भी अवाक रह गई. इस बीच इस मामले में आरोपियों की किसने मदद की इसकी जांच चल रही है. इसके आधार पर कई नाम सामने आए है. कहा जा रहा है कि उन्हें भी गिरफ्तार किया जाएगा.