बेहद काम की बात…कोरोना वैक्सीन के लिए इस एप पर कराना होगा रजिस्ट्रेशन, जानें aविस्तार से

नई दिल्ली. ऑनलाइन टीम
देश की तीन बड़ी कंपनियों ने अपनी कोरोना वैक्सीन के आपात इस्तेमाल की मंजूरी के लिए आवेदन किया है। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि सरकार जल्द ही वैक्सीन लगाने की प्रक्रिया शुरू कर सकती है। जानकारी के अनुसार, भारत में कोरोना टीकाकरण का काम शुरुआती तौर पर तीन चरणों में होगा। पहले चरण में स्वास्थ्यकर्मियों (हेल्थकेयर प्रोफेशनल्स) को और दूसरे चरण में आपातकालीन सेवाओं से जुड़े लोगों को कोरोना वैक्सीन दी जाएगी। राज्य सरकारों को इन लोगों का डाटा इकट्ठा करने का जिम्मा मिला है। वहीं तीसरे चरण में उन लोगों को टीका लगेगा जो किसी गंभीर बीमारियों से जूझ रहे हैं। इन सभी का Co-WIN एप पर ही रजिस्ट्रेशन होगा।
केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने कहा है कि सरकार ने वैक्सीन के रजिस्ट्रेशन के लिए एक एप बनाया है जो टीकाकारण की पूरी प्रक्रिया पर नजर रखेगा। इस एप का नाम Co-WIN है। Co-WIN को फ्री में डाउनलोड किया जा सकेगा। इस प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल वैक्सीन डेटा रिकॉर्डिग के लिए किया जाएगा। साथ ही इस प्लेटफॉर्म पर सभी हेल्थकेयर वर्कर्स का डेटाबेस भी मौजूद रहेगा। मौजूदा वक्त में CO-WIN प्लेटफॉर्म पर सभी जरूरी डेटा को अपलोड कर दिया गया है, जो कोविड-19 वैक्सीन की डिलीवरी के लिए जरूरी था। इस एप में टीकाकरण की प्रक्रिया से लेकर प्रशासनिक क्रिया-कलापों, टीकाकरण कर्मियों और जिन्हें वैक्सीन दी जानी है, उनकी पूरी जानकारी रहेगी। इसमें सेल्फ रजिस्ट्रेशन का भी विकल्प होगा। किसी पंचायत का मुखिया भी अपने पंचायत के लोगों के टीकाकरण के लिए इस एप से अप्लाई कर सकेगा।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि Co-WIN एप में पांच मॉड्यूल हैं जिनमें प्रशासनिक मॉड्यूल, दूसरा रजिस्ट्रेशन मॉड्यूल, तीसरा वैक्सीनेशन मॉड्यूल, चौथा लाभान्वित स्वीकृति मॉड्यूल और पांचवां रिपोर्ट मॉड्यूल शामिल हैं। रजिस्ट्रेशन मॉड्यूल में आप खुद वैक्सीन के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे। लाभान्वित स्वीकृति मॉड्यूल में क्यूआर कोड आधारित एक टीकाकरण सर्टिफिकेट मिलेगा।
सरकार को उम्मीद है कि कोरोना वैक्सीन जल्द उपलब्ध होगी। इसके लिए सरकार ने वैक्सीन की डिलीवरी की व्यवस्था को चाक-चौबंद करना शुरू कर दिया है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, केंद्र सरकार से लेकर ब्लॉक स्तर पर वैक्सीन लगाए जाने का तंत्र तैयार है और देश के सभी ब्लॉक में गठित टास्क फोर्स की बैठक 15 दिसंबर तक पूरा करने को कह दिया गया है। इसके साथ ही वैक्सीन लगाये जाने वाले प्राथमिकता समूहों से लेकर उन्हें लगाने वालों की सूची भी तैयार कर ली गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, पहले फेज में सरकार के पास वैक्सीन के तीन करोड़ डोज अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का कोल्ड चैन पहले से तैयार है।