बीच सड़क पर भिड़ गये मुख्याधिकारी और नगराध्यक्ष, वीडियो हुआ वायरल

0

वाशिम : वाशिम के करंजा नागरपालिका के मुख्याधिकारी और नगराध्यक्ष ने बीच सडक पर फ्री स्टाइल में मारपीट की। कारंजा नगर परिषद के मुखाधिकारी दादाराव डोल्हारकर और नगराध्यक्ष शेषराव ढोके के बीच शाब्दिक लड़ाई के बाद फ़्री स्टाइल में मारपीट शुरू हो गई। सोमवार को करंजा शहर के मंगरूलपीर रोड के पास एक पेट्रोल पंप के पास शाम को यह घटना घटी। वहाँ उपस्थित लोगो ने बीच बचाव कर लड़ाई खत्म करवाई।

मुख्याधिकारी दादाराव डोल्हारकर कुछ दिन तक मेडिकल लीव पर थे। वे सोमवार को वापस आए थे। कोरोना काल में जमाव बंदी की वजह से शहर को व्यवस्थित रखने की ज़िम्मेदारी नगर परिषद प्रशासन की है। शाम को 5 बजे से लेकर सुबह के 9 बजे तक संचारबंदी है। डोल्हारकर को अपनी ड्यूटी के दौरान एक पेट्रोल पंप के पास जूस की दुकान व एक होटल खुली दिखी। शाम को 6 बज रहे थे, संचार बंदी होने के बाद भी इन्होने दुकान शुरू कर रखी थी।

इसलिए उनलोगो पर कारवाई करने की तयारी डोल्हारकर के साथ कोरोना टीम प्रमुख राहुल सावंत व कर्मचारी कर रहे थे। उसी समय नगराध्यक्ष शेषराव ढोके वहाँ आ गए। उन्होने कहा कि अमीर लोगो पर कारवाई न कर गरीब पर कारवाई क्यो कर रहे हैं, इन पर कारवाई न करे। सरकारी काम में रुकावट डालने के कारण ढोके और डोल्हारकर के बीच कहा सुनी शुरू हो गई। उसके बाद दोनो हाथापाई पर उतर गए। इस संदर्भ में एक वीडियो वायरल हो गया। सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो की चर्चा शुरू हो गई है।

You might also like
Leave a comment