VIDEO : नाशिक में भीषण सड़क हादसे के बाद रिक्शा और बस कुएं में गिरे, 20 की मौत

0

नाशिक, पोलिसनामा ऑनलाइन – नाशिक के देवला में बस और ऑटो रिक्शा के बीच हुई भीषण टक्कर हुई. इस घटना के बाद रिक्शा और बस पास के किसान के कुएं में गिर गई. इस दुर्घटना में 20 लोगों की मौत हो गई जबकि 33 यात्री जख्मी हो गए. अभी तक कुएं से 20 शवों को बाहर निकाला जा चुका है. दुर्घटनाग्रस्त बस मालेगांव से कलवन आ रही थी. बस और रिक्शा का कंट्रोल छूटने से यह दुर्घटना घटी।  इस दुर्घटना में रिक्शा में सवार सभी लोगों की मौत हो गई. दो लोगों की तलाश की जा रही है. यह जानकारी नाशिक ग्रामीण पुलिस के अधीक्षक डॉ. आरती सिंह ने दी.

इस दुर्घटना पर परिवहन मंत्री और एसटी महामण्डल के  अध्यक्ष अनिल परब ने कहा कि नाशिक के पास हुई यह दुर्घटना दुर्भाग्यपूर्ण है. इस दुर्घटना की जानकारी मंडल स्तर पर ली गई है. जो यात्री इस दुर्घटना में मारे गए है उनके परिवार को 10 लाख रुपए की आर्थिक मदद दी जाएगी और जो यात्री जख्मी हुए है उनके इलाज पर होने वाला खर्च महामण्डल करेगी।

बताया जाता है कि मेशी फाटा के पास यह दुर्घटना हुई है. बस और रिक्शा चालक का नियंत्रण छूटने के बाद दोनों में भीषण टक्कर हुई जिसके बाद दोनों वाहन कुएं में गिर गया. इस दुर्घटना में रिक्शा में सवार सात से आठ लोगों की मौत हो गई. बस में भी सवार कुछ लोगों की मौत हुई है. अभी तक मौत का आंकड़ा 20 तक पहुंचा है. जबकि 33 यात्री जख्मी हुए है. दुर्घटना की जानकारी मिलने पर स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंचे और  बस में फंसे लोगों को बाहर निकलना शुरू किया। जख्मियों को इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. बताया जाता है कि जख्मियों को बस से बाहर निकालने में शिक्षक संजय देवरे और खेतमालिक गणेश देवरे और विधायक राहुल आहेर ने मदद की.
You might also like
Leave a comment