Video Viral : मुंबई के भारी बारिश में जब बिल्डिंग बना वाटरफॉल, लोगों की उमड़ी भीड़

0

मुंबई : पुलिसनामा ऑनलाइन –  मुंबई में एक बार फिर बारिश ने हाहाकार मचा रखा है। क्या आम क्या खास सब बारिश से परेशान है। मूसलाधार बारिश के कारण हालात लगातार बिगड़ रहे है। तेज बारिश के कारण कई इलाकों में यातायात बिल्कुल ठप हो गया है। प्रशासन ने भी चेतावनी जारी कर लोगों को घरों में ही रहने की सलाह दी है। जगह-जगह से जलभराव की तस्वीरें और वीडियोज सामने आ रहे हैं जो मुंबई बारिश की भयावहता को बयां कर रहे हैं।

इसी बीच एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि यह वीडियो दक्षिण मुंबई की एक बहु म‌ंजिला इमारत का है। लगातार बारिश के कारण 40 मंजिला यह इमारत एक झरने में तब्दील हो गई। इसके बाद इमारत को देखने के लिए भीड़ लग गई और कई लोग वीडियो बनाते भी दिखे। ये नज़ारा बेहद खूबसूरत भी दिख रहा है। हालांकि खतरनाक हो सकता है।

बता दें कि यह नजारा मुंबई बारिश की वजह से पैदा नहीं हुआ था बल्कि बहुमंजिला इमारत की उपरी छत पर हाल ही में लगाए गए एक पानी की टंकी से पैदा हुआ था। वह पानी की टंकी टूट गई थी जिसके कारण वहां से पानी नीचे गिरने लगा था।

You might also like
Leave a comment