लेडीज टॉयलेट में मोबाइल से बना रहा था वीडियो

January 6, 2021
पुलिस ने किया होटल के वेटर के खिलाफ मामला दर्ज
पुणे। होटल के लेडीज टॉयलेट में छिपा कैमरा लगाकर महिलाओं की वीडियो बनाने का मामला सामने आया है। पुणे की सुतारवाड़ी स्थित हैप्पी द पंजाब नामक होटल में सोमवार की रात नौ बजे यह मामला सामने आने के बाद चतुःश्रृंगी पुलिस ने हाफिज अन्सारी (18, निवासी होटल हैप्पी द पंजाब, सुतारवाडी, पुणे) नामक वेटर के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
पुलिस ने बताया कि, इस बारे में एक 18 वर्षीय युवती ने शिकायत दर्ज कराई है। सोमवार की रात यह युवती अपने परिवार के साथ होटल हैप्पी द पंजाब में खाना खाने गई थी। इस दौरान जब वह लेडीज टॉयलेट में गई तब होटल का वेटर हाफिज मोबाइल से उनकी वीडियो शूट कर रहा था। जब युवती की नजर उसपर पड़ी औऱ उसने वेटर से जवाब मांगा तब वह उसे धक्का देकर वहां से भाग निकला। इसके बाद युवती ने होटल के प्रबंधन से इसकी शिकायत की और चतुःश्रृंगी पुलिस थाने में रिपोर्ट भी दर्ज कराई। हाफिज के खिलाफ मामला दर्ज पुलिस छानबीन में जुट गई है।