ईडी की पूछताछ से विहंग सरनाईक चौथी बार गैरहाज़िर रहे

December 1, 2020
मुंबई, 1 दिसंबर
विधायक प्रताप सरनाईक का बेटा विहंग सरनाईक सोमवार को चौथी बार ईडी की पूछताछ से गैरहाज़िर रहे। जबकि दूसरी तरफ प्रताप सरनाईक के क्वारंटाइन की अवधि समाप्त हो रही है ऐसे में उन्हें ईडी की तरफ से फिर से समन भेजे जाने की आशंका है।
एमएमआरडीए की सुरक्षा रक्षक घोटाला मामले में ईडी ने अमित चंडोले को गिरफ्तार कर चुकी है। रविवार को कोर्ट ने उन्हें 9 दिसंबर तक के लिए जेल भेज दिया। ईडी ने उसकी पुलिस कस्टडी बढ़ाने की मांग की थी। लेकिन उचित सबूत नहीं होने की वजह से कोर्ट ने उसकी पुलिस कस्टडी बढ़ाने से इंकार कर दिया।