वेस्ट इंडीज दौरा : आज टीम इंडिया का होगा चयन, धोनी को शामिल किये जाने पर सवाल 

0
मुंबई : पुलिसनामा ऑनलाईन – अगले महीने वेस्ट इंडीज के दौरे पर टीम इंडिया जाएगी. इस सीरीज के लिए एमएसके प्रसाद की अध्यक्षता वाली एक राष्ट्रीय चयन समिति आज टीम का चयन करेगी।`इस टीम में कप्तान विराट कोहली होंगे या महेंद्र सिंह धोनी टीम का हिस्सा बनेगे` इस पर हर क्रिकेट प्रेमी की नज़रें टिकी हुई है ।   

धोनी फिनिशर की भूमिका नहीं निभा पाए थे 
वर्ल्ड कप के सेमी फाइनल मुकाबले में टीम को हार का सामना करना पड़ा था।धोनी इस मैच में मैच फिनिशर की भूमिका नहीं निभा पाए थे।इसके बाद से उनक आलोचना  हो रही है।लेकिन उन्हने अभी तक अपने संन्यास की घोषणा नहीं की है ।ऐसे में उनका भविष्य क्या होगा इस दौरे के लिए चुने जाने वाली टीम से साफ़ हो जाएगा।

ऋषभ पंत को मिल सकता है मौका 
वेस्ट इंडीज टीम के साथ होने वाले इस सीरीज में टी-20, एकदिवसीय और दो टेस्ट मैच खेलना है । अगले साल ऑस्ट्रलिया में होने वाले टी-20 के वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए ऋषभ पंत को मौका मिल सकता है । धोनी की जगह विकेटकीपिंग और बल्लेबाजी करने वाले ऋषभ पंत पर मैनेजमेंट भरोसा जता सकती है । पिछले वर्ष अक्टूबर में वेस्ट इंडीज और ऑस्ट्रलिया के साथ हुए टी-20 मुकाबले के लिए धोनी का चयन नहीं हुआ था ।इस बार भी उन्हें बाहर रखे जाने की संभावना है।
You might also like
Leave a comment