दिल्ली चुनाव में उतरे बिहार के तीन राजनीतिक दलों का क्या है हाल, जाने 

0

नई दिल्ली, 11 फरवरी : दिल्ली  विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने अपने सहयोगी दल जेडीयू को दो और एलजेपी को एक सीट दी थी।  वही कांग्रेस ने अभी अपने सहयोगी दल राजद को 4 सीटें दी थी।  बिहार के तीन राजनीतिक दल इस बार चुनाव मैदान में थे।

जेडीयू ने दो उम्मीदवार उतारे थे

 

संगम विहार से जेडीयू ने शिव चरण लाल गुप्ता को टिकट दिया था. वह फ़िलहाल 11356 वोटो के साथ दूसरे नंबर पर है. इस सीट पर आप उम्मीदवार दिनेश मोहनिया 22658 वोटो से आगे चल रहे है.बुराड़ी सीट से जेडीयू ने शैलेश कुमार को टिकट दिया था. यहां वह 5900 वोटो के साथ दूसरे नंबर पर है जबकि इस सीट से आप उम्मीदवार संजीव झा 16499 वोटो से आगे चल रहे है. सीमापुरी सीट से एलजेपी ने संत लाल को टिकट दिया था।  वह 4049 वोटो के साथ दूसरे नंबर पर है जानकी आप के राजेंद्र पल गौतम 13215 वोटो के साथ आगे चल रहे है.

किराड़ी सीट से राजद ने मोहम्मद रियाजुद्दीन खान को टिकट दिया था. उन्हें केवल 63 वोट मिले है यहां बीजेपी के अनिल झा 21735 वोटो से आगे चल रहे है।  उत्तम नगर सीट से राजद ने शक्ति कुमार बिश्नोई को टिकट दिया था उन्हें केवल 18 वोट मिले है. यहां आप के नरेसज बालियान 10249 वोटो से आगे चल रहे है.

पालम सीट से राजद ने निर्मल कुमार सिंह को टिकट दिया था उन्हें 51 वोट मिले है  जबकि आप की भावना गौर को 11138 मिले है और वह जीत की तरफ बढ़ रही है. बुराड़ी सीट से राजद उम्मीदवार प्रमोद कुमार तिवारी को 739 वोट मिले है.
You might also like
Leave a comment