Whatsapp के नियमों में हुआ बड़ा बदलाव, अगर किया यह काम तो होगी क़ानूनी करवाई

0
नई दिल्ली : पुलिसनामा ऑनलाईन – व्हाट्सअप ने लोगों की जिंदगी आसान की है उतनी ही मुश्किलें भी पैदा की है । कई लोग इसका सही इस्तेमाल कर अपनी जिंदगी को आसान बनाने में जुटे है तो कुछ लोग इसका गलत इस्तेमाल करने से भी बाज नहीं आ रहे है । व्हाट्सअप का गलत इस्तेमाल करने वालो पर लगाम लगाने के लिए व्हाट्सअप अब थोड़ा शख्त हो रहा है ।
क़ानूनी कार्रवाई होगी 
बताया जा रहा है कि अब व्हाट्सप का गलत इस्तेमाल करने पर आपको क़ानूनी कार्रवाई का सामना करना पड़ सकता है । कंपनी ने कहा है कि एक साथ कई लोगों को मैसेज भेजने, ऑटोमेटेड मैसेज भेजने या अपनी नियमों और शर्तों को तोड़ने वालों पर क़ानूनी कार्रवाई की जाएगी। व्हाट्सअप ने अपने FAQ पेज अनऑथोराइजड़ यूजेज ऑफ़ व्हाट्सअप पॉलिसी सेक्शन में कहा है कि कोई भी यूजर या संस्था जो एक साथ ढेर सारे मैसेज भेजेगी उसे 7 दिसंबर के बाद से क़ानूनी कार्यवाही का सामना करना पड़ेगा।
लोगों पर आखिर क्या कार्यवाही होगी 
वैसे कंपनी ने ये साफ नहीं किया है कि वो ऐसे लोगों पर किस तरह की कार्यवाही करेगी। ये जानकारी तब सामने आई है जब एक रिपोर्ट में बताया गया कि लोकसभा चुनावों के दौरान व्हाट्सअप का मिसयूज किया गया था ।
इस दौरान फ्री क्लोन ऐप और एक सॉफ्टवेयर टूल के जरिये व्हाट्सअप पर बल्क मैसेज किया जा रहा था । व्हाट्सअप पर फेक न्यूज़ और दुर्भाग्यपूर्ण मैसेज काफी तेज़ी से फ़ैलाने को लेकर कंपनी भारत सरकार के निशाने पर है ।
You might also like
Leave a comment