20 दिन तक कहां गायब थे किम जोंग? साउथ कोरिया ने किया नया दावा

0

नई दिल्ली : पोलिसनामा ऑनलाइन – पिछले कुछ समय से उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग की मौत की खबरें सामने आ रही थी। लेकिन अब इस पर विराम लगता दिख रहा है। दरअसल स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, शुक्रवार को किम ने राजधानी प्योंगयांग के पास सुचोन में एक फर्टिलाइजर कंपनी का उद्धघाटन किया। जिसके बाद अब साउथ कोरिया ने भी नया दावा किया है। न्यूज एजेंसी ने ब्लू हाउस के एक सीनियर अधिकारी के हवाले से बताया है कि किम जोंग के सर्जरी कराने की बात सही नहीं है।

किम जोंग उन की सेहत को लेकर उस समय सवाल उठने लगे थे जब उसने देश के एक अहम राजनीतिक कार्यक्रम में हिस्सा नहीं लिया था। यह कार्यक्रम 15 अप्रैल को देश के संस्थापक और किम जोंग-उन के दादा के जन्मदिन पर आयोजित किया गया था। बता दें कि किम जोंग उन ने सार्वजनिक रूप से सामने आते हुए 1 मई को एक फर्टिलाइजर फैक्ट्री का उद्घाटन किया था। रिपोर्ट के मुअतबिक, किम ने रिबन काटने की रस्म में भाग लिया। इस मौके पर तानाशाह के साथ उसकी बहन किम यो जोंग सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। सेंचोन फॉस्फेटिक फर्टिलाइजर फैक्ट्री का यह समारोह वल्र्ड लेबर डे, मई दिवस के मौके पर शानदार तरीके से आयोजित किया गया था।

वहीं अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने किम जोंग-उन की सकुशल वापसी पर खुशी जाहिर की. राष्ट्रपति ट्रंप ने उद्घाटन की तस्वीरों को ट्विटर पर शेयर कर कहा, ‘मैं, एक के लिए (जोंग उन) खुश हूं। ‘बैक एंड वेल’ यह देखकर खुशी हुई।’

You might also like
Leave a comment