चुनाव आयोग बीजेपी पर इतनी मेहरबान क्यों : मायावती 

0

लखनऊ : समाचार ऑनलाइन – चुनाव आयोग के प्रतिबंध की अवधि समाप्त होते ही बसपा सुप्रीमो मायावती अपने तेवर में वापस लौट आयी है। चुनाव प्रचार पर 48 घंटे पुरे होने के बाद मायावती ने ट्वीट करके पूछा है कि यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ बैन के बाद मंदिर-मंदिर घूम रहे हैं और चुनावी लाभ ले रहे हैं। उनपर आयोग इतना मेहरबान क्यों?

मायावती ने कहा, चुनाव आयोग की पाबन्दी का खुला उलंघन करके यूपी के सीएम योगी शहर-शहर व मंदिरों में जाकर एवं दलित के घर जाकर बाहर का खाना खाने आदि का ड्रामा करके तथा उसे मीडिया में प्रचारित करके चुनावी लाफ लेने का गलत प्रयास लगातार कर रहे हैं । लेकिन आयोग उनके प्रति मेहरबान है, क्यों?

मायावती ने पूछा, अगर ऐसा ही भेदभाव व बीजेपी नेताओं के प्रति चुनाव आयोग की अनदेखी जारी रहेगी तो फिर चुनाव का स्वतंत्र वो निष्पक्ष होना असंभव है। इन मामलों में जनता की बैचनी का समाधान कैसे होगा?

पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि आज दूसरे चरण का मतदान है और बीजेपी और मोदी उसी तरह से नर्वस और घबराए हुए लग रहे हैं। जैसे पिछले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस हार के डर से व्यथित और व्याकुल थी।

You might also like
Leave a comment