देहु, 29 मई : पारिवारिक विवाद में पत्नी की हत्या करने की घटना देहु में घटी है। श्री क्षेत्र देहु के वडाचा मला में रहने वाले वैभव लांबकाणे ने घर के पास रहने वाली पूजा पाटिल से तीन महीने पहले प्रेम विवाह किया था। वैभव के घर वाले इस प्रेम विवाह का विरोध कर रहे थे। विवाह के बाद कई छोटी बातों को लेकर पति विभाग पत्नी पूजा को मानसिक और शारारिक रूप से प्रताड़ित करता था। छोटी-छोटी बातों को लेकर दोनों में झगडे होने लगे थे।
गुरुवार को शाम पति विभाग और पत्नी पूजा के बीच फिर से विवाद शुरू हो गया था. इसके बाद मध्य रात्रि में पूजा जब सो रही थी झगडे का बदला लेने के लिए पति वैभव ने पूजा का गला दबा दिया। अपनी जान बचाने के लिए और वैभव के हाथ से छुटकारा पाने के लिए पूजा ने काफी प्रयास किया। लेकिन उसकी मौत होने तक वैभव ने उसका गला नहीं छोड़ा।
रात भर पूजा के शव के पास वैभव बैठा रहा। सुबह होते ही उसने पूजा के घर वालों को जानकारी दी फड़ पूजा की छाती में दर्द हो रहा था। इसकी वजह से उसे हार्ट अटैक आया और उसकी मौत हो गई। इसके बाद पूजा के घर वाले तुरंत बेटी के ससुराल पहुंचे। बेड पर पूजा का शव पड़ा था।
संबंधित घटना को लेकर पूजा के घर वालों ने देहरोड पुलिस को इसकी जानकारी दी। जानकारी मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। पुलिस को पूरा मामला संदेहास्पद लगा. पुलिस ने विभाग से पूछताछ के लिए उसे कब्जे में ले लिया। पुलिस ने जब सख्ती से पूछताछ की तो वैभव ने बताया कि पारिवारिक वजह से विवाद हुआ और उसने पूजा की गला दबा कर हत्या कर दी।
मावल तालुका में सप्ताह भर में हत्या की यह दूसरी घटना है। इससे पहले तलेगांव की 22 वर्षीय बहु ने पारिवारिक विवाद में ब्लॉउज से अपने सास की गला दबा कर हत्या कर दी थी। इस मामले में विवाहिता सहित मृतक के बेटे को तलेगांव पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
Related