3 मई के बाद भी ‘यहां’ रहेगा ‘लॉकडाउन’? ‘कलेक्टर’ ने दिए संकेत

lockdown

भोपाल : पोलिसनामा ऑनलाइन – कोरोना संक्रमण के खिलाफ देश में लॉकडाउन का दूसरा फेज शुरू गया है, जो 3 मई तक जारी रहेगा। इस बीच केंद्र सरकार ने लॉकडाउन की नई गाइडलाइन जारी की है और साथ ही 20 अप्रैल यानि की आज से कुछ जरूरी चीजों में सशर्त छूट देने के निर्देश दिए, जिसमें अब राज्य सरकारों के ऊपर निर्भर करेगा कि कैसे आगे कदम उठाएंगी। हालांकि, केंद्र ने साफ कर दिया है कि राज्य सरकारें अपने क्षेत्रों में किसी भी तरह से लॉकडाउन से जुड़ी गाइडलाइंस में ढील नहीं देंगी। इस बीच मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के कलेक्टर तरुण पिथोड़े ने कहा कि शहर में तीन मई के बाद भी लॉकडाउन जारी रह सकता है।

तरुण ने कहा कि भोपाल की मौजूदा हालातों को देखते हुए लॉकडाउन पर बढ़ाने पर विचार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि शहर मे कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर सैंपल की जांच तेजी से हो रही है। यहां हालात तेजी से बिगड़ रहे है। गुरुवार को भोपाल में 20 मरीज मिले थे। वहीं, उज्जैन मे पहली बार एक ही दिन में 27 मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई थी। यहां संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 87 तक जा पहुंचा। अब तक इस संक्रमण से शहर में आठ लोगों की जान जा चुकी है। राज्य में संक्रमितों की संख्या 1687 हो गई है। इसी संकट को देखते हुए राज्य सरकार लॉकडाउन बढ़ाने पर कर सकती है।

वहीं आज से रमजान का महीना शुरू हो गया है। रमजान को लेकर कलेक्टर ने कहा कि लोग लॉकडाउन का पालन करेंगे और सभी अपने-अपने घरों में ही रहेंगे। इस अवधि में प्रशासन सभी को जरूरी सामान मुहैया कराएगा। प्रदेश के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने गुरूवार को इस बात के संकेत दिए थे कि 3 मई के बाद भोपाल, इंदौर, उज्जैन और खरगोन जिले में लॉकडाउन बढ़ाया जा सकता है। हालांकि इस पर फैसला 30 अप्रैल के बाद किया जाएगा। ये चारों प्रदेश के कोरोना से सबसे ज़्यादा संक्रमित ज़िले हैं।