चुनाव में जादूटोना का सहारा
वडगांव मावल : सरपंच पद के चुनाव के लिए जिला सदस्य के अपहरण की घटना अभी ताज़ा ही है, ऐसे में मावल तालुके के टाकवे बुद्रुक ग्रामपंचायत के सरपंच चुनाव से पहले जादूटोना की घटना सामने आयी है। तीन लोगो का नाम लिखकर पेड पर निम्बू और कील ठोकने से हड्कम्प मच गया है।
इस मामले में वर्तमान सदस्य अविनाश मरूती ने पुलिस से शिकायत की है। वड्गांव पुलिस को दी गयी जानकारी के अनुसार इंद्रयाणी नदी के पास स्थित भैरवनाथ मंदिर के सामने पीपल के पेड पर अविनाश असवले, भूषण असवले ओ रूषीनाथ शिंदे के नाम की निम्बू में कील ठोक कर टांग दिया गया है। इसकी जानकारी मिलते ही शिवाजी असवले व अन्य लोग मौके पर पहुच गये। इसके बाद वे पुलिस के पास गये। पुलिस घटनास्थल पर पहुच कर तीनो के पोस्टर निकाल कर नदी में फेक दिया। सामाज में अंधश्रद्धा फैलाने वालो की खोज कअर कडी कारवाई की मांग की गयी है।