सिंडिकेट बैंक की 4063 ब्रांचों में हो रहा वर्कशॉप! 

0

पुणे : पुलिसनामा ऑनलाइन – सिंडिकेट बैंक की तरफ से विचार-विमर्श के लिए वर्कशॉप का आयोजन किया जा रहा है। इसका उद्देश्य बैंक के नीचे से ऊपर तक की व्यवस्था में विचार-विमर्श की प्रक्रिया को प्रोत्साहित करना है। इन विचारों का उद्देश्य प्रौद्योगिकी के प्रयोग को बढ़ावा देना और बैंकिंग व्यवस्था को राष्ट्रीय प्राथमिकताओं के साथ जोड़कर इसे अनुकूल बनाना है।

विचार-विमर्श से ग्राहकों के प्रति बैंक की प्रतिबद्धता बढ़ेगी

इन वर्कशॉप्स में पुणे के सभी शाखा प्रमुख और पदाधिकारी शामिल होंगे। विचार-विमर्श और परामर्श की प्रक्रिया पहले ब्रांच स्तर पर शुरू की जाएगी, इसके बाद उसे शहरी स्तर तक, फिर राज्य स्तर और अंत में राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाया जाएगा। चूंकि बैंक पहले से डेवलप तकनीक के इस्तेमाल को लेकर तैयार है, ऐसे में ये विचार-विमर्श ग्राहकों के प्रति बैंक की प्रतिबद्धता को और गति देगा।

इन वर्कशॉप्स की पिछले पांच वर्षों के विभिन्न कारोबारिक प्रभागों के बीच क्षेत्र के विशेष मुद्दों की पहचान और विकास की क्षमता में बैंक के प्रदर्शन की समीक्षा से शुरू होगी। इसके जरिये बैंक के भविष्य की रूपरेखा तैयार की जाएगी। इनमें डिजिटल भुगतान कारोबार, देश के एमएसएमई को कर्ज, प्रौद्योगिकी का उपयोग, खुदरा ॠण, कृषि ॠण और बैंक में कॉर्पोरेट जगत शामिल हैं।

आर्थिक विकास को सबसे ऊपर रखा है इस संबंध में मुंबई के आंचलिक के मैनेजर डी। पलनिसामी ने कहा कि सिंडिकेट बैंक ने किसी भी नई पहल को आरंभ करते हुए हमेशा देश की आर्थिक विकास को सबसे ऊपर रखा है। ये वर्कशॉप्स उस प्रतिबद्धता का ही प्रमाण है। पुणे क्षेत्र में मौजूद सीनियर बैंकरों को संबोधित करना मेरे लिए हर्ष का विषय है। बैंक की सभी 4063 शाखाओं में विचार-मंथन सत्र आयोजित किए जा रहे हैं। इन वर्कशॉप्स से निकले सुझावों-विचारों की एक रिपोर्ट तैयार की जाएगी। इसे बैंक में कोर टीम के साथ साझा किया जाएगा। इसका बैंक की नीतियों के कार्यान्वयन के लिए विचार किया जाएगा।

You might also like
Leave a comment