विश्व कप 2019: पंड्या समेत ‘इन’ 5 ऑल राउंडर खिलाड़ियों पर रहेगी सबकी नजर

0

नई दिल्ली : पोलीसनामा ऑनलाईन – क्रिकेट के सबसे बड़ा फेस्टिवल वर्ल्ड कप 2019 के लिए महज अब 13 दिन ही बचे है। क्रिकेट फैंस वर्ल्ड कप का बेसब्री से इंतिजार कर रहे है। इस प्रतियोगिता में दुनिया के टॉप 10 टीमें हिस्से ले रही हैं। 4 मई से विश्व कप के अभ्यास मैच शुरू हो रहे हैं और टूर्नामेंट का सबसे पहला मुकाबला गुरूवार, 30 मई को इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका बीच खेला जायेगा। इस दौरान सभी की नज़रे ‘इन’ 5 ऑल राउंडर खिलाड़ियों पर टिकी हुई है। इस लिस्ट में भारत के हार्दिक पंड्या शामिल है। वहीं बात करें पुरे विश्व की तो इस लिस्ट में आंद्रे रसल से लेकर कई और बड़े नाम शामिल है।

वो 5 ऑल राउंडर खिलाड़ी जिन पर रहेंगी सबकी नज़र –

1. हार्दिक पांड्या – हार्दिक भारतीय टीम के लिए तुरप का इक्का साबित हो सकते है। मौजूदा समय में हार्दिक पांड्या बहुत ही दमदार फॉर्म में हैं और आईपीएल 12 में तो मुंबई इंडियन्स को टूर्नामेंट जीताने में उन्होंने एक बड़ा रोल भी अदा किया। पूरे टूर्नामेंट में हार्दिक ने ना सिर्फ 400 से अधिक रन बनाये, बल्कि 14 विकेट भी लेने में कामयाब हुए।

2. आंद्रे रसल – इस सूचि में अगला नाम कैरेबियाई ऑल राउंडरका आता हैं। मौजूदा समय में आंद्रे रसल लगातार चर्चा में बने हुए हैं। आईपीएल में केकेआर के लिये खेलते हुए रसल ने अपने प्रदर्शन सभी का ध्यान अपनी तरफ खिंचा। आईपीएल 12 में रसल ने पूरे 52 छक्के लगाये थे और उनके बल्ले से 510 रनों के साथ साथ 11 विकेट भी हासिल किये थे।

3. मोहम्मद नबी – अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और टीम के सबसे अनुभवी खिलाड़ीका आता हैं। 34 साल के मोहम्मद नबी ने अफगानिस्तान के लिए 111 वनडे मैच खेले हैं और इस दौरान वह 2,579 रन और 118 विकेट लेने में सफल रहे हैं। नबी के पास वह क्षमता हैं, कि किसी भी क्षण मैच का पासा पलट सकते हैं।

4. मार्कस स्टोइनिस – इस सूची में अगला नाम के युवा ऑल राउंडर मार्कस स्टोइनिस का आता हैं। 29 वर्षीय मार्कस स्टोइनिस भी एक ऐसा ऑल राउंडर हैं, जिनसे ना सिर्फ ऑस्ट्रेलिया को बल्कि दुनियाभर के खेल प्रेमियों को भी विश्व कप के दौरान अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी। मार्कस स्टोइनिस ने ऑस्ट्रेलिया के लिए अभी तक कुल 33 एकदिवसीय मैच खेले हैं। जिसमें उन्होंने 963 रन बनाये है। वहीं 26 विकेट भी दर्ज हैं।

5. बेन स्टोक्स – इस सूचि में आखरी नाम इंग्लिश ऑल राउंडर बेन स्टोक्स का आता हैं। बेन स्टोक्स राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए नजर आये थे और पूरे टूर्नामेंट के दौरान वह खराब फॉर्म से परेशान रहे। बता दें कि वर्ल्ड कप इंग्लैंड के मैदानों पर होगा और बेन स्टोक्स इन हालातों में खेलकर ही बड़े हुए हैं। ना सिर्फ इंग्लैंड क्रिकेट टीम की, बल्कि सभी की नजरे पूरे वर्ल्ड कप के दौरान बेन स्टोक्स के प्रदर्शन पर जरुर बनी रहेगी। बेन ने अभी तक इंग्लैंड के लिए 82 वनडे मैच खेले हैं और 2,125 रन बनाने में सफल हुए हैं। वही गेंदबाजी में उनके नाम पर 63 विकेट दर्ज हैं।

You might also like
Leave a comment