वर्ल्ड कप 2019: इस खास मैदान पर भारत खेलेगा विश्व कप का पहला मैच

0

नई दिल्ली : पोलीसनामा ऑनलाईन – वर्ल्ड कप 2019 के लिए अब कुछ ही दिन बचा है। इस बार वर्ल्ड कप इंग्लैंड में खेला जायेगा। जिसकी शुरुवात 30 मई से होनी है। दुनियाभर के क्रिकेट प्रेमियों को इस दिन का इंतिजार है। जब वर्ल्ड के टॉप 10 क्रिकेट टीम वर्ल्ड कप खेलेगी। दुनिया भर में मौजूद करोड़ों भारतीय क्रिकेट फैंस को भी इंग्लैंड एवं वेल्स में आयोजित होने वाले क्रिकेट के इस महाकुंभ का इंतजार है क्योंकि यही वो मैदान है जहां भारत ने 1983 में पहली बार विश्व कप खिताब जीता था।

इस बार विराट कोहली की अगुवाई में भारतीय क्रिकेट टीम अपना पहला मैच 5 जून को दिग्गज दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट टीम के खिलाफ खेलने उतरेगी। वैसे तो इंग्लैंड में तमाम प्रतिष्ठित क्रिकेट मैदान हैं लेकिन भारत का पहला मैच जिस मैदान पर होने जा रहा है वो थोड़ा अलग है। जिस मैदान पर विश्व कप में भारत अपना पहला मैच खेलने उतरेगा वो उन विशाल क्रिकेट मैदानों से थोड़ा अलग है जिन पर हजारों दर्शक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का लुत्फ उठाने पहुंचते हैं। हैम्पशायर में मौजूद ये स्टेडियम 2001 में बना था लेकिन आमतौर पर यहां ज्यादा अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेले जाते क्योंकि इस मैदान की दर्शक क्षमता भी कुल 15000 है। यहां आमतौर पर इंग्लैंड के घरेलू व काउंटी क्रिकेट के मैच ही होते हैं। भारत और दक्षिण अफ्रीका ने यहां कुछ वनडे मैच खेले जरूर हैं लेकिन पिछले दो सालों से ये दोनों टीमें भी यहां कभी नहीं उतरीं। दिलचस्प पहलू ये भी है कि इस मैदान के बनने के बाद यहां पहला मैच मेजबान इंग्लैंड ने नहीं बल्कि दक्षिण अफ्रीका ने ही जिंबाब्वे के खिलाफ खेला था। इस मैदान पर पिछले 18 सालों में कुल 22 वनडे मैच खेले गए हैं।

यहां भारत ने कुल 3 मैच खेले है, वहीं साउथ अफ्रीका ने भी 3 मैच खेले है। दोनों टीमों ने जिसमें 3-3 जीत हासिल की है। भारत ने दो बार इंग्लैंड और एक बार केन्या को हरा कर 3 जीत हासिल की है। जबकि दक्षिण अफ्रीका ने एक बार जिंबाब्वे और दो बार द.अफ्रीका को हरा कर 3 जीत हासिल की है।

रिपोर्ट के मुताबिक, यह ऐसा पिच है जहां तेज गेंदबाजों के साथ-साथ स्पिनर्स को भी काफी मदद मिलती है। वहीं इस मैदान पर छह बार टीमें 300 से ऊपर का स्कोर बना चुकी हैं। इस मैदान पर भारतीय टीम का यहां सबसे बड़ा स्कोर 2004 में केन्या के खिलाफ देखने को मिला था जब भारत ने 4 विकेट पर 290 रन बनाए थे। वहीं, दक्षिण अफ्रीका का इस मैदान पर सर्वाधिक स्कोर इंग्लैंड के खिलाफ 5 विकेट पर 328 रन रहा था।

You might also like
Leave a comment