World Cup 2019: भारत का आगाज जीत से, साउथ अफ्रीका को 6 विकेट से दी मात

0

लंदन : पोलीसनामा ऑनलाईन – इस वर्ल्ड कप भारत का आगाज जीत से हुए है। कल खेले गए मैच में भारत साउथ अफ्रीका को 6 विकेट से हरा दिया। इस वर्ल्ड कप साउथ अफ्रीका की ये तीसरी हार है। वहीं भारत का पहला जीत। टीम इंडिया की सधी हुई गेंदबाजों और रोहित शर्मा की जबरदस्‍त पारी के बदौलत टीम इंडिया ने ये जीत हासिल की। दरअसल युजवेंद्र चहल (4 विकेट) और जसप्रीत बुमराह (2 विकेट) की जबरदस्‍त गेंदबाजी के आगे दक्षिण अफ्रीका के बल्‍लेबाज बड़ा स्‍कोर नहीं बना पाए। साउथ अफ्रीका की ओर से क्रिस मौरिस (42) और कागिसो रबाडा ने 31 रन की पारी खेली। जिससे साउथ अफ्रीका ने 227 रन तक पहुंच पाई।

बाद में बल्लेबाजी करते हुए रोहित शर्मा ने नाबाद 112 रन की पारी खेली और टीम को 47.3 ओवर में लक्ष्‍य तक पहुंचा दिया। इस जीत के 3 हीरों रहे। रोहित शर्मा, बुमराह और चहल ने अच्छी प्रदर्शन की। रोहित ने पहले केएल राहुल के साथ 85 फिर महेंद्र सिंह धोनी के साथ 74 रन जोड़े और टीम को जीत के करीब ले गए। इस दौरान उन्‍होंने अपने वनडे करियर का 23वां शतक भी पूरा किया। इस पारी के लिए रोहित मैन ऑफ द मैच चुने गए। वहीं बात करें गेंदबाजी की तो वर्ल्ड के न. गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने शुरुवात में ही हाशिम अमला और फिर क्विंटन डी कॉक को स्लिप में कैच कराया। उनकी जबरदस्‍त गेंदबाजी ने प्रोटीयाज बल्‍लेबाजों को हाथ नहीं खोलने दिया। इसकी वजह से वह बैकफुट पर चली गई और फिर वापसी ही नहीं कर पाई।

रही सही कसर लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने पूरा कर दी। उन्‍होंने चार विकेट लिए और प्रोटीयाज टीम की कमर तोड़ दी। उनका पहला शिकार रेसी वान डर डुसे बने जिन्‍होंने रिवर्स सवीप खेलना चाहा लेकिन गेंद उन्‍हें छकाते हुए स्‍टंप बिखेर गई। इसके बाद कप्‍तान फाफ डु प्‍लेसी चहल की एक कमाल की गेंद पर बोल्‍ड हो गए। चहल ने अपने कोटे के 10 ओवर में 51 रन दिए और 4 विकेट लिए।

You might also like
Leave a comment