World Cup 2019: शिखर धवन के लिए पीएम मोदी ने किया ट्वीट, बोले कोई शक नहीं आपकी…

0

लंदन : पुलिसनामा ऑनलाईन – टीम इंडिया के धाकड़ बैट्समैन शिखर धवन वर्ल्ड कप से बाहर हो गए है। इस खबर से भारतीय टीम के फैंस को काफी दुख पंहुचा है। अब इस पर देश के प्रधानमंत्री ने भी ट्वीट किया है। मोदी ने अंगूठे में फ्रेक्चर के कारण आईसीसी क्रिकेट वर्ल्‍ड कप 2019 से बाहर हुए क्रिकेटर शिखर धवन के जल्दी ठीक होकर मैदान पर लौटने की कामना की है। मोदी ने ट्विटर कर लिखा है कि ‘इसमें कोई शक नहीं कि मैदान पर आपकी कमी खलेगी लेकिन मैं उम्मीद करता हूं कि आप जल्दी स्वस्थ होकर मैदान पर लौटेंगे और देश की जीत में योगदान देंगे।’

मोदी के इस ट्वीट से पता चलता है कि वह सोशल मीडिया पर कितने एक्टिव है और साथ ही ये भी पता चलता है कि उनके हर विषय पर कितनी पैनी नज़र रहती है। बता दें कि धवन अंगूठे में फ्रेक्चर से उबर नहीं पाने के कारण इंग्लैंड में चल रहे वर्ल्‍ड कप से बाहर हो गए हैं। हालांकि पहले उम्मीद की जा रही थी कि वह दो तीन मैच के बाद टीम में लौट सकेंगे लेकिन ऐसा हो नहीं सका।

टीम मेनेजमेंट ने पहले ही उनकी जगह ऋषभ पंत को इंग्लैंड बुला लिए थे। भारतीय टीम इस वर्ल्ड कप में कोई रिक्स लेना नहीं चाहती है। भारत के लिए हर एक मैच जितना महत्पूर्ण है। मौजूदा समय में भारत ने अब तक इस वर्ल्ड कप एक भी मैच नहीं हारा है। भारत ने साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान को हराया है। न्यूजीलैंड के साथ भारत का मैच बारिश के वजह से धूल गया। बता दें कि महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने भी धवन के वर्ल्‍ड कप से बाहर होने पर निराशा जताई थी।

You might also like
Leave a comment