World Cup : धोनी को सातवें नंबर पर भेजने के फैसले पर संजय बांगड़ का बड़ा खुलासा  

0
नई दिल्ली : पोलिसनामा ऑनलाईन – वर्ल्ड कप 2019 में हार के बाद टीम इंडिया की काफी आलोचनाएं हुई। टीम ने शानदार प्रदर्शन किया लेकिन, सेमीफइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ हार मिलने के बाद टीम इंडिया वर्ल्ड कप से बाहर हो गई। इस मैच की काफी आलोचनाएं भी हुई। मैच में एमएस धोनी का बल्‍लेबाजी क्रम सबसे विवादित विषय रहा। भारतीय क्रिकेट जगत में इस बात की नाराजगी दिखी कि आखिर धोनी को नंबर-7 पर क्‍यों भेजा गया। रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि धोनी को नंबर-7 पर भेजने वाले शख्‍स बल्‍लेबाजी कोच संजय बांगड़ थे।
अब इस मुद्दे को लेकर टीम के बल्लेबाजी कोच संजय बांगड़ ने नया खुलासा किया है। उन्होंने साफ-साफ शब्दों में कहा है कि वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में महेंद्र सिंह धोनी को सातवें नंबर पर भेजने का फैसला उनका अकेले का नहीं था। उन्होंने बताया कि ‘ मैं काफी हैरान हूं कि लोग इस फैसले के लिए मुझे जिम्मेदार ठहरा रहे हैं जबकि ऐसा नहीं है कि मैंने अकेले ये फैसला लिया हो। मुझ पर विश्‍वास कीजिए। हमने परिस्थिति के बारे में विश्‍लेषण करने के बाद यह फैसला किया।’संजय बांगड़ ने कहा कि दिनेश कार्तिक को पांचवें नंबर पर खिलाने का फैसला टीम के चेंजिंग रूम में यह सोचकर लिया गया कि वह विकेटों के पतन को रोकेंगे ताकि पारी का अंत करने के लिए हमारे पास हमारा सबसे अनुभवी खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी क्रीज पर मौजूद रहे। बांगड़ के अनुसार, रवि शास्‍त्री ने कहा है कि ये टीम का फैसला था।

You might also like
Leave a comment