दुनिया के सबसे बड़े स्टेडियम ने शुभारंभ में ही किया हैरान, पटेल से नरेंद्र मोदी हो गया नाम 

February 24, 2021

नई दिल्ली. ऑनलाइन टीम : अहमदाबाद के मोटेरा में दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम का उद्घाटन बुधवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने किया। इस स्टेडियम का नाम अभी तक सरदार पटेल क्रिकेट स्टेडियम था, लेकिन जैसे ही राष्ट्रपति कोविंद ने रिमेट का बटन दबाकर डिजिटली इस स्टेडियम का उद्घाटन हुआ तो सभी हैरान रह गए, क्योंकि इस स्टेडियम का नाम देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर रखा गया है।

बताया गया कि चूंकि इसका कॉन्सेप्ट मोदी ने गुजरात का मुख्यमंत्री रहते समय दिया था, इसलिए इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम से जाना जाएगा। दरअसल, इस स्टेडियम की नींव वास्तव में नरेंद्र मोदी ने ही रखी थी। उस दौरान नरेंद्र मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे। एक तह यह उनका ड्रीम प्रोजेक्ट रहा है।  पीएम मोदी पिछले साल फरवरी में अमेरिका के तत्कालीन राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के कार्यक्रम में पहुंचे थे। उस दौरान स्टेडियम का उद्घाटन होना था, लेकिन ये स्टेडियम उस समय तक पूरा नहीं बना था। ऐसे में उद्घाटन कार्यक्रम को टाल दिया गया था।

सबसे बड़ी बात है कि करीब 63 एकड़ में फैले नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर 800 करोड़ रूपये खर्च किये गए हैं। उद्घाटन समारोह में गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि स्पोर्ट्स एनक्लेव में दुनिया के सभी खेलों की व्यवस्था होगी। 12,000 और 15,000 दर्शक क्षमता वाले दो इनडोर स्टेडियम भी तैयार किए जाएंगे। हॉकी के जादूगर ध्यानचंद के नाम पर एक हॉकी स्टेडियम भी बनाया जाएगा।