आ रही है भारतीय बाज़ारों में दुनिया की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार Ore  R1

0

नई दिल्ली, पोलिसनामा ऑनलाइन – चीन की फेमस कार निर्माता कंपनी ग्रेट वॉल मोटर्स भारत में अपनी गाड़िया प्रदर्शित करेगी। फरवरी में ऑटो एक्सपो 2020 का आयोजन होने जा रहा है. इसमें चीन अपनी गाड़ियां उतारेगी। यह कंपनी भारत में अपना बिज़नेस शुरू करने जा रही है. यह कार निर्माता कंपनी इलेक्ट्रिक कार ओरा R1 पेश करेगी। Ore R1 दुनिया में सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार है.

ओरा  R1 हाई टेक्नोलॉजी से तैयार की गई है. इसमें आर्टिफिशियल इंटिलिजेंस सिस्टम और कोनेक्टिविटी फीचर शामिल है. इस सिस्टम को हेलो ओरा कहकर एक्टिव किया जाता है. इस कार की स्पीड 100 किलोमीटर प्रति घंटा होगी।

 

कीमत 6 से 8 लाख
इसे चलाने के लिए ईंधन की जरुरत नहीं होती है. कंपनी ने इस कार के लिए 3 साल में 120000 और 8 साल में 150000 किलोमीटर चलने की गारंटी दे रहा है.

ओरा  R1 पूरी तरह से ऑटोमेटिक इलेक्ट्रिक कार है।  इसकी कीमत भारतीय बाज़ार के मुताबिक 6 से 8 लाख के करीब है.
ग्रेट वॉल मोटर्स के भारत में बिज़नेस शुरू करने के साथ भारतीय ग्राहक भी ओरा  R1 को भविष्य में खरीद सकेंगे।
You might also like
Leave a comment