दिल्ली में दुनिया का पहला Covid स्पेशल ट्रैन हॉस्पिटल तैयार

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाइन – दिल्ली में दुनिया का पहला कोविड स्पेशल ट्रैन हॉस्पिटल तैयार किया गया है। इस ट्रैन को दिल्ली के शकूर बस्ती वाशिंग यार्ड में रखा गया है। मिली जानकारी के मुताबिक रेल अधिकारी और डॉक्टर इस रेल गाड़ी का निरीक्षण कर चुके हैं।

बताया जा रहा है कि कल से दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग की टीम इस ट्रेन में तैनात की जाएगी। साथ ही वेंटिलेटर और बाक़ी उपकरण लाए जाएंगे। उम्मीद जताई जा रही है कि गुरुवार तक यह ट्रेन अस्पताल में पूरी तरह से बदल दिया जायेगा।

ट्रेन में मेडिकल स्टाफ और डॉक्टर्स के लिए 3 एसी कोच बनाएं गए हैं। पेशेंट के लिए 10 स्लीपर के डिब्बों को मिलाकर आइसोलेशन कोच तैयार किया गया है। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए 1 कोच में केवल 16 पेशेंट ही रखे जाएंगे। जल्द ही 10 कोच की ऐसी ही एक और ट्रेन चलाई जाएगी।