चिंताजनक, लॉकडाउन 4.0 के 12 दिन में 70 हजार नए कोरोना केस, करीब 1700 मौत

0

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाइन – देश में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के केस ने आज सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए है। पिछले 24 घंटों में 7,466 नए मामले सामने सामने आए है। लॉकडाउन के चौथे चरण में कोरोना के मामलों में सबसे ज्यादा तेजी दर्ज की गई है। पिछले 12 दिन के आकड़े देखे तो कोरोना के 70 हजार के करीब नए मामले सामने आए हैं जबकि करीब 1700 लोगों की मौत हो चुकी है।

लॉकडाउन 4.0 को 18 मई को लागू किया गया। उससे पहले देश में कोरोना संक्रमण की संख्या 96169 थी जबकि 3029 लोगों की मौत हो गई थी। इनमे से 36,823 लोग ठीक होकर घर जा चुके थे। उस दिन कोरोना के 5242 केस सामने आए थे।

स्वस्थ मंत्रालय के रिपोर्ट के मुताबिक आज देश में कोरोना वायरस के 7466 नए केस सामने आए हैं, जिसके बाद देश में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 165799 हो गई है। देश में अब तक 4706 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 71105 लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं।

You might also like
Leave a comment