Yerawada Pune Crime News | पुणे : 4 फीसदी मासिक रिटर्न का झांसा, 10 लोगों से 11 करोड़ 40 लाख की ठगी; इन्वेस्ट एन गेन कंपनी के संचालकों पर MPID
पुणे : पुलिसनामा ऑनलाइन – Yerawada Pune Crime News | कंपनी में 30 दिन के लिए निवेश करने पर उस पर मासिक 4 फीसदी रिटर्न देने का झांसा देकर 10 लोगों से 11 करोड़ 40 लाख 45 हजार 058 रुपए की आर्थिक ठगी की गई. इस मामले में येरवडा के इन्वेस्ट एन गेन कंपनी के संचालक सहित तीन लोगों के खिलाफ येरवडा पुलिस ने एमपीआईडी कानून के तहत केस दर्ज किया है. यह घटना जनवरी 2023 से 6 अप्रैल 2024 के दौरान प्लेटिनम स्केयर, साकोरी नगर, येरवडा में हुई. (Yerawada Pune Crime News)
इस मामले में प्रीतम सुशील उपलप (उम्र-34, नि. हडपसर) ने येरवडा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. इसके आधार पर पुलिस ने निखिल मिश्रा, इन्वेस्ट एन गेन कंपनी के संचालक निखिल चढ्ढा, कंपनी के चीफ बिजनेस ऑफिसर जुबीन गांधी के खिलाफ आईपीसी की धारा 420, 406, 409, 34 के साथ महाराष्ट्र जमाकर्ताओं (वित्तीय संस्था में) के हित संबंधों के संरक्षण अधिनियम की धारा 3 व 4 के तहत केस दर्ज किया गया है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कंपनी में 30 दिन के लिए पैसे निवेश करने पर 4 फीसदी मासिक रिटर्न देने का झांसा दिया गया. शिकायतकर्ता ने समय समय पर आरोपी की कंपनी में आरटीजीएस के जरिए 2 करोड़ 45 लाख 50 हजार व कैश 45 लाख 25 हजार रुपए निवेश किए. निवेश की गई रकम को लेकर आरोपी और शिकायतकर्ता के बीच एग्रीमेंट हुआ. शिकायतकर्ता को निवेश की गई कुल 2 करोड़ 90 लाख 75 हजार रुपए में से 45 लाख 50 हजार रुपये वापस कर दिए गए.
शेष 2 करोड़ 45 लाख 25 हजार रुपये वापस पाने के लिए शिकायतकर्ता ने आरोपी से मुलाकात कर पैसों की मांग की. साथ ही पत्र देकर भी पैसों की मांग की. इस पर आरोपियों ने पैसे वापस करने का आश्वासन देकर शिकायकर्ता को पोस्ट डेटेड चेक दिया. शिकायतकर्ता ने चेक जमा किया तो वह बाउंस कर गया. इसे लेकर जब उन्होंने आरोपियों से कहा तो उन्होंने उल्टे सीधे जवाब देकर पैसे देने में टालमटोल की. आरोपियों ने शिकायतकर्ता के 2 करोड़ 45 लाख 25 हजार व अन्य 9 निवेशकों के 8 करोड़ 95 लाख 20 हजार 058 सहित कुल 11 करोड़ 40 लाख 45 हजार 058 रुपये वापस न कर
पैसों का गबन कर शिकायतकर्ता व अन्य निवेशकों से आर्थिक ठगी की. पुलिस मामले की जांच कर रही है.