Yerawada Pune Crime News | येरवडा के तारकेश्वर मंदिर की दान पेटी तोड़ना वाला गिरोह पकड़ा गया! नगर तक के 200 CCTV की जांच कर चोर को लिया हिरासत में (Video)

Yerawada Pune Crime News

पुणे : Yerawada Pune Crime News | येरवडा के ऐतिहासिक पांडवकालीन तारकेश्वर मंदिर की ६ दान पेटियों को तोड़कर २ लाख रुपए चोरी करने वाले गिरोह को येरवडा पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इस मामले की जांच करते हुए पुणे से नगर के अहिल्यानगर तक के करीब २०० सीसीटीवी की जांच कर आरोपी को पता लगाने में येरवडा पुलिस को सफलता मिली है. (Yerawada Pune Crime News)

इस मामले में पुलिस ने स्वरुप राजेश चोपडे (उम्र २१, नि. मांजरी बुद्रुक, मूल नागपुर) और अर्थ वाटकर को गिरफ्तार किया गया है. उनके पास से अपराध में चोरी का १ लाख ५ हजार रुपए कैश और चोरी की मोटारसाइकिल जब्त की गई है.

इसे लेकर सुधीर वसंतराव वांबुरे (उम्र ६७, नि. शनि मंदिर, येरवडा गांव) ने शिकायत दर्ज कराई है. चोरों ने ४ जून २०२४ की सुबह डेढ़ से पौने छह बजे के दौरान तारकेश्वर मंदिर के मुख्य दरवाजे का लॉक तोड़कर मंदिर में घुसा. उन्होंने मंदिर का स्टील का ६ दान पेटी तोड़कर उसमें जमा करीब २ लाख रुपए कैश चोरी कर लिया था. चोरी का यह मामला मानसून अधिवेशन में उठाया गया था.

जांच टीम के पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों ने पुणे से अहमदनगर के अहिल्यानगर तक करीब २०० सीसीटीवी फुटेज की जांच कर आरोपी का पता लगाया. पुलिस हवलदार किरण घुटे ने तकनीकी विश्लेषण कर आरोपी का पता लगाया. इन आरोपियों में से स्वरुप चोपडे को ४ अगस्त को पुणे रेल्वे स्टेशन से हिरासत में लिया गया. उससे पूछताछ करने पर उसने राजन पटेल, अक्षय शाहू, अथर्व वाटकर, अमित शेरीया (सभी नि. नागपुर) के साथ मिलकर चोरी करने की बात कबूल की. उसके पास से जब्त मोटरसाइकिल चंदननगर से चुराया था.

अपर पुलिस आयुक्त मनोज पाटिल, पुलिस उपायुक्त विजयकुमार मगर, हिम्मत जाधव, सहायक पुलिस आयुक्त प्रांजली सोनवणे, वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक रवींद्र शेलके, छगन कापसे, पल्लवी मेहेर के मार्गदर्शन में पुलिस उपनिरीक्षक स्वप्निल पाटिल, हवलदार दत्ता शिंदे, तुषार खराडे, किरण घुटे, पुलिस कांस्टेबल सागर जगदाले, प्रवीण खाटमोडे, अनिल शिंदे, सूरज ओंबासे, दत्तात्रय शिंदे, प्रशांत कांबले, सुशांत भोसले, विठ्ठल घुले, विशाल निलख ने यह कार्रवाई की.