Yerwada Pune Crime News | पुणे : नाबालिग लड़की ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, येरवडा परिसर की घटना

पुणे : पोलीसनामा ऑनलाइन – Yerwada Pune Crime News | येरवडा परिसर में रहने वाली 16 वर्षीय नाबालिग लड़की ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. जबकि उसकी सहेली ज्यादा शराब पीने की वजह से बेशुद्ध अवस्था में मिलने की चौंकाने वाली घटना सामने आई है. घटना की जानकारी मिलते ही येरवडा पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. मृतक का नाम तनीषा शांताराम मनोरे (उम्र-16) है. (Yerwada Pune Crime News)
यह घटना येरवडा पुलिस स्टेशन की सीमा के वडार बस्ती, सेवक चौक के पास लक्ष्मी नगर येरवडा में हुई है. तनीषा मनोरे की 16 वर्षीय सहेली शराब पीकर बेशुद्ध अवस्था में अपने घर में मिली है. इन दोनों ने एकसाथ शराब पी थी. इसके बाद ज्यादा शराब पीने की वजह से उन्होंने उल्टी की. यह जानकारी वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक रवींद्र शेलके ने दी है.
रवींद्र शेलके ने बताया कि लड़की अपने पहचान के 16 वर्षीय लड़के को फोन करुन उसके घर आई थी. वह घर आया तो उसने तनीषा को फांसी लगी अवस्था में देखा. इसके बाद उसने तनीषा को नीचे उतारकर उसके मुंह पर पानी का छींटा मारा. साथ ही उसकी मां को इस बारे में जानकारी देकर बुलाया. तनीषा को तुरंत ससून हॉस्पिटल में उपचार के लिए भर्ती किया गया. लेकिन डॉक्टरों ने बताया कि उपचार से पूर्व ही उसकी मौत हो गई है. उसकी आत्महत्या की वजह अब तक समझ नहीं आई है.
इस बीच उसके साथ मौजूद सहेली ज्यादा शराब पीने की वजह से बेशुद्ध अवस्था में मिली थी. उसके परिवार को इस बारे में जानकारी देकर उन्हें बुलाया गया. उसे भी उपचार के लिए ससून हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. मृतक तनीषा का पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई किए जाने की जानकारी रवींद्र शेलके ने दी है.
Kondhwa Pune Crime News | पुणे : खाने को लेकर सिर पर हथौड़ा मारकर मजदूर की हत्या,
मोहम्मदवाडी परिसर की घटना
Yerawada Jail News | येरवडा जेल से उम्रकैद की सजा काट रहा कैदी फरार
Sahakar Nagar Pune Crime News | पुणे: महिला के साथ बलात्कार कर गहने और पैसे ठग लिए, आरोपी गिरफ्तार
IAS Puja Khedkar | केंद्र द्वारा पूजा खेडकर की जांच; राज्य की तरफ से रिपोर्ट भेजी जाएगी