योगी के पहुंचते ही बिहार में लोगों ने लगाए नारे- ‘जय श्रीराम’

October 20, 2020

भभुआ. ऑनलाइन टीम – बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा के फायर ब्रांड नेता और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की चुनावी जनसभा कुछ देर बाद कैमूर में शुरू हुआ। उनका स्वागत उनके समर्थकों ने जय श्री राम के नारे के साथ किया। योगी आदित्यनाथ रामगढ़, अरवल और काराकाट में रैलियों को संबोधित कर विपक्षी पिच पर अपने अभियान की शुरुआत आज कर रहे हैं।

बता दें कि बिहार के चुनावी घमासान में योगी की कुल 6 रैलियों की तैयारी है। इन 6 जगहों में से ज्यादातर सीटें 2015 की महागठबंधन की लहर में भाजपा के हाथ से निकल गई थीं। बीजेपी योगी जिन जगहों पर रैलियां करेंगे उन सभी पर पहले चरण में ही चुनाव है। इसके बाद योगी बुधवार को जमुई, तरारी और पालीगंज सीटों पर रैलियां करेंगे। इन 6 सीटों में से तरारी CPI (ML) और अरवल, काराकाट, जमुई और पालीगंज RJD के कब्जे में है। सूत्रों के मुताबिक योगी आदित्यनाथ अगले दो चरणों के चुनाव में भी बिहार आ सकते हैं। उनके अगले दो चरणों की रैलियों के लिए भी ब्लूप्रिंट तैयार किया जा रहा है। भाजपा को उम्मीद है कि “भगवा कार्ड” से उसे काफी फायदा होगा।

बिहार में इस बार तीन चरणों में विधानसभा चुनाव होगा। पहले चरण की वोटिंग 28 अक्टूबर, दूसरे चरण की वोटिंग 3 नवंबर और तीसरे चरण की वोटिंग 7 नवंबर को होगी। वोटों की गिनती 10 नवंबर को होगी। पहले चरण यानी 28 अक्टूबर को 16 जिलों की 71 सीटों पर तो दूसरे चरण यानी 3 नवंबर को 17 जिलों की 94 विधानसभा सीटों पर वोटिंग होगी, जबकि तीसरे चरण (7 नवंबर) में 78 सीटों पर मतदान होगा।