आंकड़ों में घिरे योगी…बिना टेस्ट घर पहुंच रहे हैं प्रवासी श्रमिक, उत्तर प्रदेश सरकार छिपा रही है कोरोना का असली डेटा

0

लखनऊ : समाचार ऑनलाइन – योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मुंबई से लौटे कामगारों में से 75 फीसदी, दिल्ली से आने वालों में से 50 फीसदी और अन्य राज्यों से आने वाले लोगों में से 25 से 30 फीसदी लोग संक्रमित हैं। उनके इस बयान पर बवाल मच गया है, क्योंकि उत्तर प्रदेश सरकार के प्रमुख सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य की ओर से दी जाने वाली रिपोर्ट की मानें तो यह संख्या बहुत कम है। प्रमुख सचिव अमित मोहन प्रसाद की ओर से सोमवार को जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, प्रदेश में कुल संक्रमित लोगों की संख्या 6 हजार 352 है। इसमें से 3 हजार 581 लोग उपचार के बाद अपने घर जा चुके हैं, जबकि 2 हजार 606 कोरोना के ऐक्टिव केस हैं। वहीं, इस महामारी से अब तक 165 लोगों की मौत हुई है। सरकारी डेटा कहता है कि प्रदेश में अब तक 24 लाख से ज्यादा लोग वापस लौट चुके हैं। मुख्यमंत्री योगी कह रहे हैं कि बड़ी संख्या में बाहर से आए लोग संक्रमित हैं तो सरकारी आंकड़ा महज 6 हजार 352 कैसे हैं।

इसलिए हो रहा शोध : भारत सरकार के निर्देश पर आईसीएमआर ने कोरोना वायरस को लेकर देश में यह शोध कार्य शुरू किया है। इसके पीछे मकसद है देश में कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलाव और देशवासियों के अंदर रोग प्रतिरोधक क्षमता की स्थिति का ठीक से पता लगाया जा सके। कोरोना वायरस पर शोध और ग्रामीण अंचल के लोगों में रोग प्रतिरोधक क्षमता पर शोध कार्य करने के लिए ICMR की गोरखपुर यूनिट के वैज्ञानिकों की टीम उत्तर प्रदेश के गोंडा, बलरामपुर और मऊ में यह काम कर रही है।

ऐसी है यह योजना : कोरोना वायरस के संक्रमण से यह प्रतिरोधक क्षमता कैसे मुकाबला करेगी। आईसीएमआर ने देश में इस शोध के लिए दो तरह के स्थानों का चयन किया है, पहला हॉटस्पॉट एरिया और दूसरा ग्रामीण अंचल। जहां के 60 जिलों से 24 हजार लोगों के ब्लड सैम्पल जांच और शोध के लिए लिए जाने हैं। कांग्रेस का हमला..तो क्या यूपी में 10 लाख से ज्यादा केस : कांग्रेस ने डेटा के इस ‘खेल’ पर जोरदार हमला किया है। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने पूछा है, ‘सीएम योगी की ओर से बताए गए संक्रमण के आंकड़े का आधार क्या है, लौटे हुए प्रवासियों में संक्रमण का ये प्रतिशत आया कहां से। क्या मुख्यमंत्री जी का मतलब है कि उत्तर प्रदेश में 10 लाख से अधिक लोग कोरोना से संक्रमित हैं। फिर उनकी सरकार के आंकड़े तो संक्रमण की संख्या महज 6 हजार 200 के करीब बता रहे हैं।’

You might also like
Leave a comment