Young Entrepreneur Punit Balan | भारतीय सेना के दक्षिण कमांड की ओर से पुनीत बालन का प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान सेना ने तीसरी बार किया सम्मान

Punit Balan

पुणे : पोलीसनामा ऑनलाइन – Young Entrepreneur Punit Balan | पुणे के युवा उद्यमी और सामाजिक कार्यों में हमेशा आगे रहने वाले पुनीत बालन (Young Entrepreneur Punit Balan) को भारतीय सुरक्षा बल दक्षिण कमांड (Southern Command) की ओर से प्रशस्ति पत्र देकर सन्मानित किया गया है. दक्षिण कमांड के लेफ्टिनेंट जनरल जीओसीइनसी अजय कुमार सिंह (Ajai Kumar Singh) के हाथों यह प्रशस्तिपत्र दिया गया है.

‘पुनीत बालन ग्रुप’ (Punit Balan Group) और ‘इंद्राणी बालन फाउंडेशन (Indrani Balan Foundation) ’के जरिए पुनीत बालन खेल, स्वास्थ्य, कला, सांस्कृतिक, शिक्षा जैसे विभिन्न क्षेत्रों में सामाजिक काम करते है. इसके अलावा भारतीय सेना के साथ कश्मीर घाटी में भी वे काम करते है. प्रमुख रुप से कश्मीर घाटी के बारामुला में भारतीय सेना और ‘इंद्राणी बालन फाउंडेशन’ द्वारा संयुक्त रुप से विशेष बच्चों के लिए डैगर स्कूल (Daggar School) चलाया जा रहा है. इसके अलावा बारामुला, कुपवाड़ा, अनंतनाग, पहलगाम, पुलवामा, शोपियां, उरी, त्रेनाम, वेन, घुरेश जैसे दहशत ग्रस्त, खतरनाक हिस्सों में भारतीय सेना की मदद से विशेष बच्चों के लिए स्कूल चला रहे है, साथ ही राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए भी वे आर्मी के सहयोग से कार्यशील रहते है, इसके अलावा पुणे के दक्षिण कमान में भारतीय सेना (Indian Army) और ‘पुनीत बालन ग्रुप’ के जरिए भारत के पहले संविधान गार्डन (Constitution Park In Pune) की शुरुआत की गई है.

भारतीय सेना के साथ मिलकर किए जा रहे बालन के कार्य का संज्ञान लेकर उन्हें दक्षिण कमांड की ओर से प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया गया. इस प्रशस्ति पत्र में पुनीत बालन के सामाजिक कार्यों की प्रशंसा करते हुए सेना के साथ नागरिकों के लिए यह एक उदाहरण होने का उल्लेख किया गया है.पुनीत बालन को इससे पूर्व भारतीय सेना के सहसेना अध्यक्ष बी एस राजू और मध्य कमांड की तरफ से प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जा चुका है.

‘‘भारतीय सेना के दक्षिण कमांड विभाग द्वारा दियागया प्रशस्ति पत्र मेरेलिए अत्यंत अभिमान की बात है. अपने देशकी रक्षा करने वाली भारतीय सेना के लिए काम करतेहुए मैं अपनी भूमिका निभाने का प्रयास कर रहा हूं. मेरे इस काम का संज्ञान लेकर दक्षिण कमांड विभाग द्वारादिए गए प्रशस्ति पत्र से और जोश के साथकाम करने की ऊर्जा मिलेगी. इस सम्मान के लिए मैं भारतीय सेना का दिल से आभारी हूं.