Zomato के ‘घर के खाने’ वाले ट्वीट को लेके लोग कर रहे थे Fun, Zomato ने लगा दी सबकी Class, सबकी बोलती हो गई बंद

0

पुलिसनामा ऑनलाईन – फूड होम डिलिवरी ऐप जोमैटो अपने एक ट्वीट के कारण पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया में छाया हुआ है। जोमैटो का ये ट्वीट इतना वायरल हो रहा है कि ट्विटर पर एक ट्रेंड सा चलने लगा। तमाम लोग जोमैटो की स्टाइल में ही ट्वीट करने लगे। लोगों के इतर यूट्यूब और हाजमोला जैसी कम्पनियां भी इस ट्रेंड में कूद पड़ीं। हालांकि बाद में जोमैटो ने पिर एक ट्वीट किया और दिखा दिया कि असली बॉस कौन है। एक झटके में जोमैटो ने बड़ी-बड़ी कमंपनियों की तगड़े से चुटकी ले ली।

दरअसल हुआ ये कि 3 जुलाई को जोमैटे ने एक ट्वीट किया। अपने इस ट्वीट में उसने लिखा- दोस्तों, कभी-कभी घर का खाना भी खा लेना चाहिए। ये ट्वीट इतना वायरल हुआ कि देखते ही देखते इसपर हजारों की संख्या में लाइक्स आ गए और लोगों ने इसे जमकर रिट्वीट भी किया। जोमैटो का ये ट्वीट टॉप ट्रेंड करने लगा।

इसके बाद तो बहुत से लोगों और कंपनियों के वेरिफाइड अकाउंट से जोमैटो की भाषा में ही ट्वीट होने लगे। जैसे @youtubeindia ने लिखा- दोस्तों, कभी-कभी रात के तीन बजे फोन साइड पे रख कर सो जाना चाहिए। वहीं @primevideoin ने लिखा- दोस्तों, कभी-कभी केबल पर भी कुछ देख लिया करो। ऐसे ही तमाम ट्वीट्स होने लगे।

ट्विटर पर उनकी ही तरह के ट्वीट्स की बाढ़ देख जोमैटो ने फिर से एक ट्वीट किया और सबकी बोलती बंद कर दी। कुछ अकाउंट्स के ट्वीट्स का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए इस बार जोमैटो ने लिखा- दोस्तों, कभी-कभी खुद के अच्छे ट्वीट भी सोच लेने चाहिए।

जोमैटो का ये ट्वीट भी जमकर वायरल होने लगा। चंद घंटो में ही इस ट्वीट को तमाम लाइक्स और रिट्वीट्स मिल गए।

You might also like
Leave a comment