भोपाल में कांग्रेस के करीबी की विज्ञापन कंपनी पर आयकर छापा

भोपाल. ऑनलाइन टीम – उपचुनाव का मतदान खत्म होते ही मध्यप्रदेश में आयकर विभाग ने फिर कार्रवाई तेज कर दी है। इसी क्रम में शुक्रवार को आयकर टीम ने मप्र की पूर्ववर्ती कमलनाथ की नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार के दौरान करोड़ों रुपये के विज्ञापन मामले में छापामार कार्रवाई की। कंपनी के कर्ताधर्ता मुकेश श्रीवास्तव ने पूर्व सीएम कमलनाथ के एक करीबी के साथ पूरे मप्र में विज्ञापनों का बड़ा कामकाज किया था।

शुक्रवार सुबह आयकर विभाग ने राजधानी भोपाल के टीटी नगर में एक विज्ञापन कंपनी व्यापक इंटरप्राइजेस पर छापा मारा। यह कंपनी मुकेश श्रीवास्तव की बताई गई है, जो कांग्रेस के करीबी हैं। आयकर टीम ने मालवीय नगर थाना क्षेत्र के टीटी नगर समेत अन्य जगहों पर छापे मारे हैं। सभी जगह एक साथ कार्रवाई की जा रही है। रायपुर में भी कंपनी के ऑफिस और अन्य ठिकानों पर छापा मारा गया।
आरोप है कि पूर्ववर्ती सरकार ने विज्ञापनों पर जमकर पैसा खर्च किया।

यही नहीं, पत्रकार और पत्रकारिता को प्रोत्साहित करने की कवायद के तहत खूब सरकारी कोष लुटाए। जब हम थोड़ा गहराई में जाते हैं तो सरकार की मंशा पर संदेह प्रकट होता है कि अधिकांश लाभ क्या उसके चहेतों को मिल रहे हैं? इसी तरह की एक फर्जीवाड़ा 2016 में भी हुआ था, जब 234 फर्जी वेबसाइट को करोड़ों के विज्ञापन देने का खुलासा हुआ था उनमें ज्यादातर वेबसाइट पत्रकारों के रिश्तेदार संचालित कर रहे थे। इनमें भी 26 वेबसाइट को 10 लाख से ज्यादा के विज्ञापन दे दिए गए थे। जिनमें अधिकांश ऐसी वेबसाइट थीं, जिन्हें कई समाचार पत्रों से जुड़े पत्रकारो के रिश्तेदार संचालित कर रहे थे जिनका पत्रकारिता से कोई नाता नहीं था।