नई दिल्ली : पोलिसनामा ऑनलाइन – कोरोना वायरस को लेकर हर दिन नई-नई जानकारियां सामने आ रही है। इस बीच एक और बड़ी जानकारी सामने आई है। एक रिसर्च में यह दावा किया गया है कि कोरोना वायरस के मरीज बीमारी के लक्षण दिखने से दो या तीन दिन पहले ही कई लोगों को संक्रमित कर सकते हैं। इस दावे के सामने आते ही वैज्ञानिक और डॉक्टरों हैरान-परेशान हो गए है।

एक खबर के मुताबिक, लक्षण दिखने के बाद नियंत्रण उपाय करने से इस बीमारी को फैलने से काफी हद तक रोका जा सकता है। हालांकि कई कारक हैं जो इन उपायों को प्रभावित कर सकते हैं। हांगकांग यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं के मुताबिक, अध्ययन में पाया गया कि संक्रमण के संपर्क में आने और लक्षण दिखने के बीच अवधि अगर कम है तो यह लक्षण दिखने से पहले भी संक्रमण फैल सकता है।

यह रिसर्च में चीन के गुवांग्झू अस्पताल में भर्ती 94 मरीजों के आकलन पर किया गया। इन मरीजों में गले के स्वैब लेने के बाद दो से तीन दिन बाद कोरोना वायरस के लक्षण दिखाई दिए।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *