नई दिल्ली : पोलिसनामा ऑनलाइन – कोरोना वायरस से पूरी दुनिया में हाहाकार मचा हुआ है। देश-विदेशों में हर दिन हजारों की संख्या में मौत हो रही है। भारत में कोरोना से अब तक  934 लोगों को जान जा चुकी है। 29,974 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए है। जिसमें  6,868 लोग ठीक भी हो चुके है। इस बीच चीनी वैज्ञानिकों के एक दावे से सबकी नींद उड़ गयी है। दरअसल चीन के वैज्ञानिकों का कहना है कि कोरोना वायरस कभी भी जड़ से खत्म नहीं हो सकता है।

वैज्ञानिकों के इस दावे से दुनिया भर से आ रही उन खबरों को मजबूती मिलती है कि फ्लू फैलने के मौसम में यह वायरस वापस आ सकता है। चीन के वायरल और मेडिकल शोधकर्ताओं के एक समूह का कहना है कि यह नया वायरस 17 साल पहले आए सार्स की तरह नहीं है जो खत्म हो जाए। बिना लक्षण वाले लोग कोरोना के खतरे को और बढ़ा रहे हैं। इससे पहले आये सार्स बीमारी के साथ ऐसा नहीं था। सार्स से संक्रमित होने वाले लोग गंभीर रूप से बीमार हो जाते थे और एक बार क्वारनटीन हो जाने के बाद सार्स फैलना बंद हो जाता था।

पैथोजन बायोलॉजी के डायरेक्टर जिन क्यूई ने कहा कि एक यह एक ऐसी महामारी बन सकती है जो इंसानों के साथ लंबे समय तक रहेगी, मौसम के हिसाब से बदलेगी और शरीर में बराबर बनी रहेगी।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *