Pune Crime | 'If you are not mine, I will not let you be anyone's'! Threatened the girl and threatened to throw acid on her face
file photo

पुणे : पुलिसनामा ऑनलाइन – Pune Crime |  शादी करने से इंकार करने पर युवती पर हमला कर आत्महत्या करने की घटना पाषाण में सामने आई थी इसी बीच युवती के मुंह पर एसिड फेंकने की धमकी देने की घटना भी सामने आई है. (Pune Crime)

 

दोस्तों और सहेलियों के साथ होटल में जन्मदिन मना रही 16 वर्षीय लड़की से शादी करने की इच्छा जताकर, युवक ने कहा कि तुम मेरी नहीं हुई तो किसी और का नहीं होने दूंगा. यह कहकर मुंह पर एसिड फेंकने की धमकी दी. इस मामले में एक 16 वर्षीय युवती ने चतुश्रृंगी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. इसके आधार पर पुलिस ने अमोल नवगीरे के खिलाफ केस दर्ज किया है. यह घटना पाषाण के शिवनगर के राउंड द क्लॉक कैफे में सोमवार की शाम साढ़े छह बजे हुई.

इस मामले में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अमोल शिकायतकर्ता के पहचान का है.
वह अपनी सहेलियों के साथ जन्मदिन मनाने होटल गई थी. इसी दौरान अमोल अपने दोस्तों के साथ वहां आया.
उसने शिकायतकर्ता का हाथ पकड़कर कहा कि होटल से बाहर चलो, तुमसे बात करनी है.
इसके बाद उसे बाहर निकालकर ऐसी हरकत की जिससे उसे शर्मिदगी महसूस हो.
बाहर आने पर लड़की ने हाथ झटक दिया. इसके बाद आरोपी युवक ने कहा कि तुम मुसझे शादी कर लो,
तुम मेरी नहीं हुई तो और किसी की नहीं होने दूंगा और मुंह पर एसिड फेंकने की धमकी दी.
इस घटना से घबराकर युवती पुलिस के पास गई और शिकायत दर्ज करा दी.
पुलिस सब इंस्पेक्टर चालके मामले की जांच कर रहे है.

 

Web Title : – Pune Crime | ‘If you are not mine, I will not let you be anyone’s’! Threatened the girl and threatened to throw acid on her face

 

इसे भी पढ़ें

 

Pune Minor Girl Rape Case | मां पिता को येरवडा जेल में सड़ाने की धमकी देकर 14 वर्षीय बेटी से दुष्कर्म

CCL | सीसीएल ने पुणे में प्‍लांट-बेस्‍ड मीट प्रॉडक्ट्स की रेंज लॉन्च की

Pune Crime | डॉक्टर पत्नी का सोशल मीडिया पर एकाउंट तैयार कर पति ने की बदनामी

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *