Pune Crime | The husband tried to kill the young man because he was talking to his wife; FIR at Loni Kalbhor Police Station
file photo

पुणे : पुलिसनामा ऑनलाइन – Pune Crime | पत्‍नी से बात करने को लेकर पति ने युवक को जान से मारने के मकसद से डंडे से बेरहमी से पिटाई की. सिर पर किए गए हमले में युवक बेहोश हो गया. उसका प्राइवेट हॉस्पिटल में उपचार जारी है. (Pune Crime)

 

जख्‍मी युवक का नाम विशाल कामठे (23) है. इस मामले में राहुल महादेव मगर (27, नि. वनपुरी, ता. पुरंदर) ने लोणी कालभोर पुलिस स्‍टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. इसके आधार पर पुलिस ने संतोष माणिक जाधव (नि. वडकीनाला) के खिलाफ हत्‍या के प्रयास का केस दर्ज किया गया है.

 

यह घटना वडकीनाला के ज्‍योति लॉज के पास 29 अक्‍टूबर की सुबह 11 बजे हुई थी. इस मामले में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार विशाल कामठे 12वीं में पढता है और फिलहाल वह कोई काम नहीं करता है. वह एक महिला से मिलने के लिए ज्‍योति लॉज के पास आया था. (Pune Crime)

इस दौरान संतोष जाधव वहां आया और युवक महिला से बात करता है,
मिलता है इससे चिढकर विशाल को लात घूंसों से मारने लगा.
इसके बाद डंडे से शरीर और सिर पर हमला किया.
इसमें विशाल गंभीर रुप से जख्‍मी हो गया और बेहोश हो गया.
उसे हॉस्‍पिटल में भर्ती कराया गया है जहां डॉक्‍टरों ने उसके सिर का ऑपरेशन किया है.
बेहोशी के दौरान युवक के मामा ने शिकायत दर्ज कराई. पुलिस सब इंस्‍पेक्‍टर हंबीर मामले की जांच कर रहे है.

 

Web Title :- Pune Crime | The husband tried to kill the young man because he was talking to his wife; FIR at Loni Kalbhor Police Station

 

इसे भी पढ़ें

 

Kashika Kapoor | कशिका कपूर ने द वाइब हंटर में अपने अभिनय से बटोरीं सुर्खियां

Shobha Rasiklal Dhariwal | श्री वृद्धेश्वर सिद्धेश्वर मंदिर का जीर्णोद्धार जल्द पूरा होगा – शोभाताई आर धारीवाल

Akola Murder News | शिवसेना ठाकरे गुट के उपशहर प्रमुख की हत्या ; बीच चौराहे पर हमला, हमलावर फरार

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *